एप्पल बोर की खेती – सालों की कमाई
एप्पल बेर की खेती – सालों की कमाई
अगर आप एक बार फसल लगाने के बाद साल भर मुनाफा कमा के देने वाली फसल को ढूंढ रहे हो तो ये – आर्टिकल आपके लिए ही है । एप्पल बोर इसी श्रेणी मैं आता है , एप्पल बोर मूल बोरो की तुलना मैं खाने में अधिक स्वादिष्ट होते है , और इनकी मांग मार्किट मैं साल भर बानी रहती है । ऐसे मैं इसकी खेती करना आपके लिए काफी कारगर सभीत हो सकती है । तो चलिए जानते है – एप्पल बोर के बारे मैं और इसकी खेती के बारे मैं ।
apple ber ki kheti
Apple Ber Farming : एप्पल बेर एक नकदी फसल है, जिसे भारत के लगभग सभी स्थानों पर रोपित कर फल उत्पादन किया जा सकता है।बेर का पौधा/पेड़ झाड़ीदार होने के साथ शुष्क व अर्द्धशुष्क जलवायु में पनपने वाला पौधा है। जिसे समय-समय पर सही काट-छांट कर पेड़ के तरह विकसित कर बेर का उत्पादन किया जाता है। अमूमन अम्लीय, क्षारीय व कंकड़ीली मिट्टी में तथा कम वर्षा वाले क्षेत्रों में बेर का पौधा आसानी से पनप सकता है।
कैसे लगाएं इसका बाग
एप्पल बेर की खेती -5 डिग्री से 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में हो सकती है। जून से लेकर दिसंबर तक एप्पल बेर के पौधे उगाए जा सकते हैं। एक बीघा जमीन में 100 पौधे लगाए जा सकते हैं। एक पौधा करीब 140 रुपए में मिलता है। किसानों को खेत में 2/2 का गड्ढा खोदना पड़ता है और गड्ढे से गड्ढे की दूरी 15/13 रखनी पड़ती है। 8 से 10 दिन तक गड्ढों को खेला छोडऩे के बाद इसमें एप्पल बेर के पौधे लगाए जाते हैं। 11 से 14 महीने में पेड़ से एप्पल बेर का उत्पादन मिलने लगता है।
- सामान्य बेर की तुलना में एप्पल बेर के फल का मूल्य लगभग 2 से 3 गुणा मिलता है, जिससे किसानों की आय भी बढ़ने की सम्भावना को बल मिलता है।
- सामान्य बेरों की तुलना में एप्पल बेर का पौधा फसल/बेर का उत्पादन कम से कम 03 गुणा ज्यादा करता है. जो कि मुनाफे की दृष्टी से नकदी फसल को इंगित करता है।
एप्पल बेर की किस्में
- थाई एप्पल बेर
- कश्मीरी एप्पल बेर
- सेन्यूरन – 5
- कैथली
- उमरान
- मुण्डिया
- गोमा-कीर्ति
एप्पल बेर का पौधा कहां से मिलेगा?
एप्पल बेर का पौधा खरीदने के लिए सबसे पहले आप अपनी स्थानीय पौध नर्सरी (apple ber nursery) से सम्पर्क करें, जहाँ एप्पल बेर पौधे की कीमत प्रति पौधा 40 से लेकर 70 रूपये तक हो सकती है। यदि आपके स्थनीय नर्सरी में एप्पल बेर का पौधा नहीं मिल रहा है, तो आप एप्पल बेर के पौधे को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
सुझाव – कृपया सभी किसान भाई पहले किसी अन्य एप्पल बोर उत्पादक किसान से मिलकर संक्षिप्त मैं जानकारी ले , ताकि आगे चलकर को परेशानी ना हो ।
Published: 13-1-2023
Article By.- VikramMarket.
https://www.vikrammarket.com/2023/01/07/nashikgrapes_नाशिक-अंगूर-के-भाव/
https://www.vikrammarket.com/खेती-की-जानकारी/
- Okra Farming | लाल भिंडी की खेती
- मुरघास बनाकर- चारे की चिंता खत्म