कब तक है बारिश – महाराष्ट्र के कोनसे हिस्से मैं बारिश
Agriculture News In Hindi
फिलहाल राज्य के कई हिस्सों में चना और गेहूं निकालने की तैयारी चल रही है. बारिश इस काम में बाधा डाल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक ७ तारीख से 10 तारीख तक राज्य में बारिश की संभावना है. गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के प्रमुख का Tweet
मराठी का अनुवाद: देश के मध्य भाग में पूर्वी हवाओं के संगम और पूर्वी हवाओं में गर्त के कारण: महाराष्ट्र, गुजरात में 7 से 10 मार्च, पश्चिम. राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ हवा के झोंके और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश।
8 और 9 मार्च: मध्य महाराष्ट्र में मूसलधार बारिश की संभावना है।
* 8 और 9 मार्च –
- धुले, जलगांव, नंदुरबार, नासिक, औरंगाबाद, अहमदनगर, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, परभणी, जालना, बीड, परभणी, वाशिम, हिंगोली, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, भंडारा और गोंदिया जिले में भारी बारिश की संभावना है।
* 10 मार्च –
- बुलढाणा, अकोला, वाशिम, यवतमाल, अमरावती, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया और गढ़चिरौली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जलगांव, औरंगाबाद, अहमदनगर, पुणे, सतारा, नासिक, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग और धुले में हल्की बारिश की संभावना है।
इस बीच, महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तारीख 7 से 10 तारीख तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।
* Nashik News in Hindi
इस अनचाही बारिश की वजह से नाशिक मैं अंगूर के बागों का बोहत ही बढ़ी हानि हो सकती है । पहले ही बोहत दिक्क्तों से अंगूर उत्पादक किसान गुजर रहे है , और अब बारिश भी दस्तक दे रही है । ऐसा पिछले 4 साल से हो रहा है , सब परशानी से जूझकर किसान अंगूर तो संभाल लेता है पर बारिश का क्या मुकाबला ….
ऐसा ही चलता रहा तो अंगूर उत्पादक किसान बचेगा ही नहीं – हर साल उसके ऊपर कर्ज बढ़ता ही जा रहा है – वे फल तो फुला लेते है पर उनके जेब मैं कुछ नहीं आता । लाखों का माल आँखों के सामने बारिश मैं बह जाता है , और साथ साथ उम्मीद भी ।
सरकार को इस विषय मैं ध्यान देने की जरुरत है , कर्ज माफ़ करने की जरुरत है , इनके लिए योजनाए लाने की जरुरत है । अगर ऐसा नहीं हुवा तो इनकी हालत बद से बद्द्तर हो जायगी ।
Writer -: Vikram Shinde
ArticleBy- VikramMarket.