कृषि रिपोर्ट- कपास, टमाटर, प्याज

कृषि रिपोर्ट- कपास, टमाटर, प्याज

कृषि रिपोर्ट- कपास, टमाटर, प्याज: कपास की कीमत स्थिर बनी हुई है। देश के बाजार में कपास की औसत संख्या 1 लाख 80 हजार गांठ के बीच है। कपास की कीमत कम होने के बावजूद उद्योगों को आवश्यकतानुसार कपास मिल रही है। कपास बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इसलिए कपास बाजार पर दबाव है। फिलहाल कपास की औसत कीमत 6,600 से 7,200 रुपये मिल रही है. कॉटन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि जब तक बाजार में कॉटन की आवक ज्यादा रहेगी, कीमतों पर दबाव बना रहेगा और आवक कम होने पर बाजार में सुधार देखने को मिलेगा।

टमाटर के दाम स्थिर

TomatoRate: पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम स्थिर हैं। कुछ बाजारों में तो इसमें 100 रुपये प्रति क्विंटल तक का सुधार हुआ। फिलहाल टमाटर को औसतन 1,500 से 1,800 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिल रहा है। बाजार में टमाटर की आवक कुछ और दिनों तक इन्हीं स्तरों के बीच रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि भविष्य में बाजार में टमाटर की आवक कम हो जायेगी। लेकिन टमाटर की मांग अच्छी रहने की संभावना है, इसे टमाटर बाजार से समर्थन मिल सकता है।

प्याज का बाजार स्थिर

OnionRate: प्याज का बाजार स्थिर नजर आ रहा है। पिछले महीने से प्याज बाजार सरकारी नीतियों के दबाव में है। अब कई मंडियों में प्याज की आवक धीरे-धीरे कम हो रही है। लेकिन लेट खरीपा माल भी इसी माह से शुरू होने जा रहा है। इसका असर प्याज बाजार पर देखने को मिल सकता है। लेकिन फिलहाल प्याज की न्यूनतम कीमत भी कुछ बढ़ी हुई नजर आ रही है। फिलहाल प्याज की औसत कीमत 1 हजार 300 से 1 हजार 700 रुपये के बीच है। लेकिन बाजार में कमाई अब भी ज्यादा है. प्याज बाजार पर यह दबाव अगले कुछ हफ्तों तक देखने को मिल सकता है।

सोयाबीन बाजार दबाव

SoybeanRate: देश का सोयाबीन बाजार दबाव में है, सोयाबीन का भाव स्तर आज 4 हजार 500 से 4 हजार 700 रुपये के बीच रहा। जबकि बाजार में औसत आवक 1 लाख 70 हजार क्विंटल के बीच रही। बाजार में आमद अच्छी होने से कीमतों में तेजी बनी हुई है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।

Published: 2-1-2024

Article By.- VikramMarket.


सभी मार्किट भाव



  Home


 

Top 5 Dairy Business: 5 डेयरी बिजनेस


Peru ki kheti: अमरूद की खेती कैसे करे

हमेशा young दिखने के लिए ये ४ फल खाना चाइये हनुमान जयंती कथा – Hanuman Jayanti 2024 सिकंदर भारत से क्यों लौट गया ? शारुखखान का पहला नाम जानते है ? विराट की टीम इस साल भी कप से बाहर – Virat Kohli वाढत्या उन्हामुळे दूध कमी होतय ? – हे उपाय करा रोजाना अखरोट और बादाम खाने के 10 फायदे रावन श्री राम से क्यों हार गया ? मोटापे से होने वाली १४ बीमारियां भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा धनुर्धर कौन था ? भारत के १० सबसे पुराने शहर बच्चों का मोबाइल पर स्क्रीन टाइम घातक xxxxx नासिक मंडी भाव | Nashik Market Rate 9 –3-2024 – शनिवार दूध के लिए कौन सी गाय सबसे अच्छी है? डायबिटीज के 12 लक्षण उष्णतेमुळे जनवरांच्या शरीरात होणारे बदल उन्हाळ्यात हे ५ थंड पदार्थ नक्की खावे अच्छी नींद के लिए १५ उपाय World’s Top 10 Richest Actor World’s Top 10 Most Powerful Passport Rankings
Top 10 Best fish to Eat 10 Best Veg Dish 10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula