कृषि रिपोर्ट- प्याज,कपास भाव, बढे या घटे ?

कृषि रिपोर्ट- प्याज,कपास भाव, बढे या घटे ?
कृषि रिपोर्ट- प्याज,कपास भाव, बढे या घटे ?

AgricultureNews: कृषि मार्किट मैं गर्मियों का सीज़न का असर दिखने लगा है । मार्किट मैं सब्जी की आवक  कम होने लगी है , वही प्याज और अन्य धान की आवक बढ़ती दिखाई दे रही है । आवक बढ़ने से उनके दाम मैं गिरावट आई है , आज हम इस आर्टिकल मैं प्याज , कपास , अरहर की मार्किट स्थिति की समझेंगे ।

प्याज – Onion Rate

महाराष्ट्र राज्य के प्याज मार्किट में इस समय प्याज की आवक अधिक है। इससे प्याज की कीमतों पर दबाव है। इस समय प्याज औसतन 700 से 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है। दूसरी ओर प्याज का निर्यात भी जारी है। लेकिन बाजार में आवक के दबाव के चलते कारोबारियों का कहना है कि कीमतों पर भी दबाव है। अगले महीने बाजार में आवक कम होने की संभावना है। लेकिन प्याज बाजार में आने वाले किसानों का अनुमान था कि अगले कुछ दिनों तक प्याज के दाम ऐसे ही बने रहेंगे।

तुर ( अरहर ) – Tur rate 

इस समय देश में तुर ( अरहर )  के दाम बढ़ रहे हैं। कई क्षेत्रों में टूर की कटाई अब अपने अंतिम चरण में है। लेकिन बाजार में आवक नहीं बढ़ी। उत्पादन कम होने से किसान बेहतर कीमत का इंतजार कर रहे हैं। इस समय बाजार में तुर की औसत कीमत 7000 से 8000 रुपये के बीच है। एक अच्छी गुणवत्ता वाली तुर की कीमत 8,400 रुपये तक हो सकती है। लेकिन यह कीमत मार्किट मैं कम माल आने की वजह से मिल रही है।

कपास – Cotton Rate

इस साल किसानों ने कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद में कपास को स्टॉक करके रखा है। कॉटन मार्केट में इस समय बड़े उतार-चढ़ाव हैं। कल देश और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कपास के भाव में नरमी देखने को मिली है। कल ज्यादा तर मार्केटों मैं कपास के भाव में 10 रुपये की नरमी देखने को मिली । कपास की औसत कीमत 7,900 रुपये से 8,400 रुपये के बीच रही।

अदरक – Ginger Rate

वर्तमान में अदरक की फसल की अधिकतम कीमत 20 से 22 हजार रुपए प्रति गाड़ी है। इस मौसम में भारी बारिश के कारण अदरक की फसल में जड़ सड़न के संक्रमण के कारण अदरक की फसल कहरब हुई है। कुल क्षेत्रफल का 20 प्रतिशत से अधिक भाग अदरक की फसल के अंतर्गत काटा जा चुका है। मूल्य में गिरावट के कारण महाराष्ट्र में बड़ी कमी के कारण अदरक की फसल का कुल क्षेत्रफल कम हो गया है। इससे भविष्य में रेट में और सुधार का अनुमान लगाया जा रहा है।

Published: 21-2-2023

Article By.- VikramMarket.


सभी मार्किट भाव


https://www.vikrammarket.com/2023/02/21/20-%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-2023-_%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b5/


https://www.vikrammarket.com/2023/02/21/20-%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-2023-_%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b5/


https://www.vikrammarket.com/2023/02/11/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8-1000-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be/


https://www.vikrammarket.com/2023/02/17/krushiyojna%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a5%ac-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%af/


  Home


पशुपालन


Trend

Top 10 Best fish to Eat 10 Best Veg Dish 10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula