कृषि रिपोर्ट- प्याज, टोमेटो, कपास, सोयाबीन
कृषि रिपोर्ट- प्याज, टोमेटो, कपास, सोयाबीन
सोयाबीन की कीमत में उतार-चढ़ाव
Soybean Rate: इस समय भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों मैं भी में सोयाबीन की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत के मार्केटों में सोयाबीन का भाव स्तर कल थोड़ा कम हुआ है। इस समय सोयाबीन को औसत भाव 4,400 से 4,800 रुपये मिलता है। फिलहाल सोयाबीन मार्किट में जो माल आ रहा है उसमें नमी और गुणवत्ता की कमी देखने को मिली है, खाद्य तेल के आयात पर भी दबाव है। लेकिन जानकारों का कहना है कि सोयाबीन की कीमतें लंबे समय तक दबाव में नहीं रहेंगी, आगे चलकर इनके भाव मैं कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है ।
प्याज का भाव दबाव में
Onion Rate: भारत के मार्केटों मैं प्याज का भाव इस वक्त दबाव में है, सरकार द्वारा निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाए जाने के बाद से प्याज के भाव पर दबाव देखने को मिला है। बाजार में प्याज की आवक औसत से काफी कम है। किसानों के प्याज का नुकसान भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके बावजूद प्याज को 1,500 से 2,000 रुपये तक ही दाम मिल रहा है। लेकिन मार्किट जानकारों का अनुमान है कि अगले कुछ हफ्तों में प्याज की बाजार में आवक कम होने से कीमतों में सुधार हो सकता है।
कपास की कीमतें स्थिर
Cotton Rate: देश में कॉटन ( कपास ) की कीमतें कल स्थिर देखने को मिली थी। हालाँकि, कल भी व्यवहार में नरमी रही थी- कपास 59 हजार 100 रुपए पर रहा। बाजार समितियों में कपास का औसत भाव 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। कपास को भी अब अधिक नमी ( गिला पण ) मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि – कपास में नमी की मात्रा कम करके ही बेचना फायदेमंद रहेगा।
टोमेटो के भाव अपने सबसे निचले स्तर पर
Tomato Rate: महाराष्ट्र मैं टोमेटो के भाव अपने सबसे निचले स्तर पर आकर थम गए है । इससे किसानों का बोहत बड़ा झटका लगा है , हर साल की तरह इस साल भी किसान नुकसान मैं ही रहा है । सीजन के शुरवात मैं टोमेटो के भाव छप्पर फाड़ बढे थे – जिससे वे सभी के नजर मैं आगये और उसके भाव काम करने की मांग बढ़ने लेगी । और सरकार ने नेपाल से कुछ टोमेटो आयत की । उसके बाद भारत के ही टोमेटो बढ़ी संख्या मैं मार्किट मैं आने लगे , आवक ज्यादा बढ़ने से टोमेटो के भाव 1 हफ्ते मैं ही गिर गए – और अब वे अपने सबसे निचले स्तर पर है । कल महाराष्ट्र के पीपलगांव मार्किट जो टोमेटो का सबसे बढ़ा मार्किट है , उस मैं टोमेटो को कम से कम – 20 | ज्यादा से ज्यादा – 121 | और न्यून्तम – 61 रूपये प्रति कैरेट का भाव मिला ।
Published: 12-10-2023
Article By.- VikramMarket.