कृषि रिपोर्ट- प्याज & टोमेटो भाव गिरते हुए
कृषि रिपोर्ट- प्याज & टोमेटो के भाव गिरते हुए
प्याज के भाव पर दबाव
Onion Rate: भारत के मार्किट मैं प्याज की कीमतों पर अभी भी दबाव बना हुआ है, प्याज की कीमत महाराष्ट्र ( Onion Rate In Maharashtra) के मंडियों मैं कल 1600 से 2000 रुपये के बीच रही। पिछले कई दिनों से बाजार में प्याज की आवक बढ़ी नहीं है। फिर भी प्याज के भाव पर दबाव बना हुवा है , इस पर प्याज के कारोबारी कह रहे हैं कि सरकार के फैसले से बाजार दबाव में है। लेकिन भविष्य में प्याज की आवक और कम हो जायेगी, इससे उम्मीद है की प्याज के भाव को सहारा मिल सकता है और कुछ हद तक तो प्याज के भाव बढ़ने की सम्भावना है , ऐसा व्यापारियों का कहना है।
टोमेटो के भाव गिरते हुए
Tomato Rate Maharashtra: पिछले महीने जो टोमेटो भाव बढ़ने के कारन चर्चा मैं था , वो ही टोमेटो इस महीने मैं भाव गिरने से कोई देख भी नहीं रहा । जो सरकार टोमेटो के भाव बढ़ने पर जल्द से जल्द बढ़ते दामों को रोखने के लिए कदम उठा रही थी वही सरकार गिरते धामों को देख कर हाथ पर हाथ धरे बैठे है । टोमेटो के भाव जरुरत से ज्यादा ही गिर गए है , इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। (Tomato Price Today)
टमाटर के दाम अब एक रुपये किलो से भी कम मिल रहे हैं। व्यापारी कह रहे हैं कि बाजार में अवाक् बढ़ने और कम मांग के कारण कीमतें कम हो गई हैं। टमाटर का इस समय औसतन दाम 100 रुपये प्रति कर्रेंट ( 20 कग कर्रेंट) मिल रहा है, तो उत्पादन लागत 1200 रुपये प्रति क्विंटल आती है। व्यापारियों कहना हैं कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है।
हरी मिर्च के दाम स्थिर
Hari mirch Rate: पिछले कुछ दिनों से हरी मिर्च के दाम स्थिर हैं। बाजार में पहुंच औसत से नीचे है। लेकिन हरी मिर्च की पसंद अच्छी है। इसलिए हरी मिर्च का औसतन दाम 2,500 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। अनुमान है कि बाजार में हरी मिर्च की आमद आगे भी सीमित रहेगी, ऐसे में व्यपारियों का कहना है की हरी मिर्च के दाम अगले कुछ दिनों तक स्थिर रह सकते है !
हल्दी के भाव मैं चढ़ उतार
Haldi Ke Bhav: चालू सीजन में निर्यात बढ़ने और कम आपूर्ति से हल्दी की कीमत में तेजी आई है। लेकिन पिछले महीने निर्यात की मांग घट गई, इससे हल्दी की कीमत में तेजी कुछ कम हुई। हल्दी का वायदा अब 19 हजार तक पहुंच गया था। लेकिन अब यह 14 हजार के बीच आ गया है, बाजार समितियों में भी कीमतें 12 हजार से 14 हजार के बीच हैं।
Published: 15-9-2023
Article By.- VikramMarket.
https://www.vikrammarket.com/2023/02/18/3-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80/