कृषि रिपोर्ट- प्याज, सोयाबीन के भाव
कृषि रिपोर्ट- प्याज, सोयाबीन के भाव
इस आर्टिकल मैं हम प्याज , सोयाबीन , मुग , निम्बू और हल्दी के मार्किट भाव और उनकी स्थिति जानते है । पिछले हफ्ते मार्किट मैं काफी उतर चढ़ाव देखने को मिला है – हम आज उसे ही जानेंगे ।
प्याज
OnionRate: महाराष्ट्र मैं लाल प्याज की कीमतों मैं काफी गिरावट देखने को मिली है । बताय जा रहा है की , मार्केट कमेटी में प्याज की आवक बढ़ने से प्याज के भाव में गिरावट आई है। हाल फिलहाल मार्किट मैं लाल प्याज के भाव 1 हजार रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है । पिंपलगांव मैं प्याज की कीमत पिछले हफ्ते रु 1,110 था, इस सप्ताह यह रुपये तक गिर गया 1,050 आ गया है।
सोयाबीन
SoybeanRate: सोयाबीन के रेट कब बढ़ेंगे इसका इंतजार कर रहे किसानों को थोड़ी राहत मिली है। पिछले सप्ताह से सोयाबीन के बाजार भाव में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। अनुमान है की और भाव बढ़ेंगे । सोयाबीन का अब का भाव इस सप्ताह 2.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ रु. 5,568 हो गया है। सोयाबीन का गारंटीड भाव 4,300 है , सोयाबीन की आवक घट रही है।
मुग
MugRate: जनवरी माह में मूंग की कीमतों में तेजी रही थी। पिछले सप्ताह मूंग का हाजिर भाव 100 रुपये था। 7,800 पर पहुंच गया था। इस हफ्ते यह 1.3 फीसदी बढ़कर रु. 7,900 हो गया है। मुंग का गारंटीकृत मूल्य रु. 7,755 है।
नींबू
LemonRate: गर्मी भले ही अभी शुरू नहीं हुई हो लेकिन नींबू के दाम अचानक से बढ़ गए हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह में नींबू के दाम 300 रुपए प्रति सैकड़ा तक पहुंच गए हैं। छोटे व्यापारी दो बड़े आकार के नींबू 10 रुपये और तीन छोटे आकार के नींबू 10 रुपये में बेच रहे हैं। गर्मी का सीजन जैसे जैसे बढ़ेगा ,वैसे ही दाम बढ़ने की संभावना है।पिछले साल मानसून की बारिश अच्छी हुई थी; लेकिन सितंबर-अक्टूबर में हुई बारिश ने नींबू के बागों को नुकसान पहुंचाया। अब जब गर्मी तेज होने लगी है तो मांग बढ़ने लगी है।
हल्दी
HaldiRate: हल्दी हाजिर के दाम जनवरी में स्थिर थे। पिछले हफ्ते यह 7,216 पर आ गया था। इस हफ्ते यह 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ रु. 7,131 आ गए हैं।
Published: 14-2-2023
Article By.- VikramMarket.
https://www.vikrammarket.com/2023/02/14/14-%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-2023-_%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b5/
https://www.vikrammarket.com/2023/02/11/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8-1000-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be/