Ashwagandha_अश्वगंधा की खेती

ashwagandha farming in india

Ashwagandha_अश्वगंधा की खेती


Ashwagandha cultivation : आयुर्वेदिक औषधियां बनाने वाली जड़ी-बूटियों की भारत में काफी मांग है। सभी औषधियों वनस्पति में अश्वगंधा सबसे प्रसिद्ध वनस्पति मानी जाती है। अश्वगंधा की खेती में लागत से कहीं अधिक बचत होती है।साल में दो बार अश्वगंधा लगाने से लाखों रुपये की कमाई होती है,इससे कई किसान अश्वगंधा की खेती की ओर रुख करने लगे हैं ।अश्वगंधा एक औषधीय फसल है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। यह लकवा, कमर की समस्या आदि रोगों में उपयोगी है।अश्वगंधा की खेती बहुत लाभदायक होती है। अश्वगंधा सबसे अधिक मांगी जाने वाली औषधि है। अश्वगंधा की जड़ों, पत्तियों, फलों और बीजों का औषधीय रूप से उपयोग किया जाता है। अश्वगंधा की जड़, पत्ती, फल और बीज का औषधीय रूप से उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। अश्वगंधा की बाजार में बहुत अधिक मांग है और इसकी कीमत भी अधिक मिलती है।

अश्वगंधा की किस्मे 

  • जवाहर
  • पोशिता
  • पुष्टि
  • नागोरी
  • असगंधा-२०
  • डब्लू एस-२०
  • डब्लू एस-१३४

अश्वगंधा की खेती कैसे करते है ? | Ashwgandha Farming

Cultivation of Ashwagandha: अश्वगंधा की खेती भारत में हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, केरल, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में की जाती है। मैदानी इलाकों में इसकी बुआई 15 अक्टूबर से शुरू हो जाती है। एक एकड़ के लिए लगभग 6 किलो गुणवत्ता वाला बीज पर्याप्त होता है। बुवाई के समय कतार से कतार की दूरी 25 सेमी रखनी चाहिए। बुवाई के 7-8 दिनों में बीज अंकुरित हो जाते हैं। अश्वगंधा की फसल 170 दिन की होती है।

एक एकड़ में अश्वगंधा की खेती पर कुल 50 हजार रुपए का खर्च आता है। इसमें बीज और खाद की कीमत करीब 6500 रुपए है। फसल की निराई, कटाई और निकलने के लिए लगभग 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मजदूरी दी जाती है। फसल को मंडी तक ले जाने में भी कुछ खर्चा आता है।अश्वगंधा के पौधे के सभी भाग बिकते हैं, लेकिन जड़ ही मुख्य घटक है – जिसको बाजार मैं सबसे अधिक मांग होती है।

पिछले सीजन में मध्यप्रदेश के नीमच बाजार में अश्वगंधा मूली का भाव 35 हजार रुपये प्रति क्विंटल था। एक एकड़ में करीब 6 क्विंटल जड़ पैदा होती है, जिसकी कीमत 2.10 लाख रुपये होती है। इसके अलावा एक एकड़ में उगने वाली अश्वगंधा की पत्तियों की कीमत भी 25 हजार है।

अश्वगंधा के फायदे | Benefits of Ashwagandha in Hindi

इस फसल को कोई रोग नहीं होता है, इसे कोई भी पशु नहीं खाता , अतिरिक्त उर्वरक पानी की आवश्यकता नहीं होती है। जनवरी के बाद इसकी कटाई होती है।

  • अश्वगंधा के सेवन से अच्छी नींद आती है
  • अश्वगंधा तनाव कम करता है
  • डायबिटीज के खतरे को कम करता है अश्वगंधा
  • अश्वगंधा कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है
  • अश्वगंधा कैंसर से बचाव करता है
  • अश्वगंधा का इस्तेमाल करने का तरीका
  • अश्वगंधा की खुराक 

Article By.- VikramMarket.



https://www.vikrammarket.com/2022/11/10/guava-agriculture_अमरूद-की-खेती/

  • ashwagandha farming business
  • अश्वगंधा की खेती

हमेशा young दिखने के लिए ये ४ फल खाना चाइये हनुमान जयंती कथा – Hanuman Jayanti 2024 सिकंदर भारत से क्यों लौट गया ? शारुखखान का पहला नाम जानते है ? विराट की टीम इस साल भी कप से बाहर – Virat Kohli वाढत्या उन्हामुळे दूध कमी होतय ? – हे उपाय करा रोजाना अखरोट और बादाम खाने के 10 फायदे रावन श्री राम से क्यों हार गया ? मोटापे से होने वाली १४ बीमारियां भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा धनुर्धर कौन था ?
10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula Top 10 Clearwater Beach In USA 10 Best House Cleaning Services In USA