Nashik strawberry Market _ नाशिक मार्किट मैं स्ट्रॉबेरी की मांग | स्ट्रॉबेरी से माला माल
नाशिक स्टॉबेरी मार्किट
Nashik strawberry Market
Nashik – नमस्कार किसान भाइयों – स्ट्रॉबेरी (strawberry) का फल भी आपको अच्छा मुनफा दे सकता है , अगर आप पारम्परिक खेती से हट कर कुछ नया प्रयोग करना चाहते है तो ‘ स्ट्रॉबेरी ‘ एक अच्छा और बोहत ही फायदे मंद ऑप्शन है ।
हाल फ़िलहाल इसकी खेती बोहत ही कम लोग कर रहे है और इसकी मांग बढ़ी जा रही है । नाशिक मार्किट मैं स्ट्रॉबेरी की मांग काफी ज्यादा है , और अवाक् बोहत ही कम। नाशिक मार्किट मैं अभी सिर्फ 1 या 2 ही गावों से कुछ 6 -7 गाड़िया आतीहै । जो कटोरी भरकर स्ट्रॉबेरी लाते है । एक कटोरी मैं लगभग 6 से 7 किलो के स्ट्रॉबेरी फल होते है , जिनको आज के तारीख मैं पर कटोरी 500 रूपये से 600 रूपये है ‘ जोकि बोहत ही अच्छा है ।
नाशिक मार्किट ( Nashik strawberry Market ) मैं स्ट्रॉबेरी का लिलाव शाम को 5 बजे से शुरू होकर 8 बजे तक चलता है । हमने स्ट्रॉबेरी उत्पादक किसान से बात की तब पता चला की अधिकांश स्ट्रॉबेरी उत्पादक किसान एक ही तालुका से थे – कळवण । मतलब के अभी नाशिक मार्किट मैं जो भी स्ट्रॉबेरी आ रही है वो इसी तालुके से आ रही है ।
स्ट्रॉबेरी की खेती ज्यादा किसान करते नहीं , जिससे मार्किट मैं ज्यादा माल आता नहीं , और तो कुछ किसानों का कंपनी के साथ टायप रहता है जिसे से वो अपना माल सीधे कंपनी को भेजते है । तो मार्किट मैं माल आता ही नहीं , तो किसान भाइयों आपक लिए ये मौका है । नाशिक मार्किट ( Nashik Vegetable market ) मैं स्ट्रॉबेरी लेने वाले व्यपारियों मैं हमेशा चढ़ा ओढ़ रहती है – ज्यादा माल लेने के लिए । पर उतना माल है ही नहीं मार्किट मैं ।
इसका एक और कारण ये भी है की ज्यादा तर किसान भाइयों को पता भी नहीं की स्ट्रॉबेरी की खेती कैसे की जाती है । अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो जहा से हो सके वहा से जानकरी ले और इसे आजमा सकते है ।
या फिर आप हमें बतायेंगे तो हम भी आपके लिए जानकारी इक्कठा कर सकते है और आपको दे सकते है _ इसके लिए आपको निचे दिए गए कमेंट मैं जाकर बताना होगा ।
Strawberry in Nashik, स्ट्रॉबेरी, नासिक – Latest Price & Mandi
Article By – VikramMarket.