Nashik strawberry Market _ नाशिक मार्किट मैं स्ट्रॉबेरी की मांग | स्ट्रॉबेरी से माला माल

Vik 6

नाशिक स्टॉबेरी मार्किट 

Nashik strawberry Market

Nashik –  नमस्कार किसान भाइयों – स्ट्रॉबेरी (strawberry) का फल भी आपको अच्छा मुनफा दे सकता है , अगर आप पारम्परिक खेती से हट कर कुछ नया प्रयोग करना चाहते है तो ‘ स्ट्रॉबेरी ‘ एक अच्छा और बोहत ही फायदे मंद ऑप्शन है ।

Nashik strawberry Market 

हाल फ़िलहाल इसकी  खेती बोहत ही कम लोग कर रहे है और इसकी मांग बढ़ी जा रही है । नाशिक मार्किट मैं स्ट्रॉबेरी की मांग काफी ज्यादा है  , और अवाक् बोहत ही कम। नाशिक मार्किट मैं अभी सिर्फ 1 या 2 ही गावों से कुछ 6 -7 गाड़िया आतीहै । जो कटोरी भरकर स्ट्रॉबेरी लाते है । एक कटोरी मैं लगभग 6 से 7 किलो के स्ट्रॉबेरी फल होते है , जिनको आज के तारीख मैं पर कटोरी 500 रूपये से 600 रूपये है ‘ जोकि बोहत ही अच्छा है ।

नाशिक मार्किट  ( Nashik strawberry Market  ) मैं स्ट्रॉबेरी का लिलाव शाम को 5 बजे से शुरू होकर 8 बजे तक चलता है । हमने स्ट्रॉबेरी उत्पादक किसान से बात की तब पता चला की अधिकांश स्ट्रॉबेरी उत्पादक किसान एक ही तालुका से थे – कळवण । मतलब के अभी नाशिक मार्किट मैं जो भी स्ट्रॉबेरी आ रही है वो इसी तालुके से आ रही है ।

स्ट्रॉबेरी की खेती ज्यादा किसान करते नहीं , जिससे मार्किट मैं ज्यादा माल आता नहीं , और तो कुछ किसानों का कंपनी के साथ टायप रहता है जिसे से वो अपना माल सीधे कंपनी को भेजते है । तो मार्किट मैं माल आता ही नहीं , तो किसान भाइयों आपक लिए ये मौका है । नाशिक मार्किट ( Nashik Vegetable market )  मैं स्ट्रॉबेरी लेने वाले व्यपारियों मैं हमेशा चढ़ा ओढ़ रहती है – ज्यादा माल लेने के लिए । पर उतना माल है ही नहीं मार्किट मैं ।

WhatsApp Image 2022 02 01 at 10.13.07 AM

इसका एक और कारण ये भी है की ज्यादा तर किसान भाइयों को पता भी नहीं की स्ट्रॉबेरी की खेती कैसे की जाती है । अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो जहा से हो सके वहा से जानकरी ले और इसे आजमा सकते है ।

या फिर आप हमें बतायेंगे तो हम भी आपके लिए जानकारी इक्कठा कर सकते है और आपको दे सकते है _ इसके लिए आपको निचे दिए गए कमेंट मैं जाकर बताना होगा ।

WhatsApp Image 2022 02 01 at 10.13.08 AM
Nashik Market

Strawberry in Nashik, स्ट्रॉबेरी, नासिक – Latest Price & Mandi

Article ByVikramMarket.

 

 

Top 10 Best fish to Eat 10 Best Veg Dish 10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula