अंतरफसल कैसे करें ? अंतरफसल से नितिन ने कमाए पच्चीस लाख श्रीगोंदे के एक युवा किसान ने दिखा दिया है की अगर आप खेती को व्यपार की तरह ले तो आप बोहत मुनाफा खेती से बना सकते है । उसके लिए एक नियोजन होना चाइये और जानकारी भी , एक वक्त एक ही जगह दो फसल करके आप दोगुना मुनाफा बड़े ही आसानी से कमा सकते है । इसे ही एक युवा किसान ने किया और वो अभी उस गांव और जिल्हे मैं सबसे सफल किसान बन गया है । तेरह एकड़ के बागों सहित सत्रह एकड़ खेत। सालाना 25 लाख रुपये कमाने का लक्ष्य रखने वाले नितिन कड़ी मेहनत करते हैं। चूंकि नितिन को खेती से प्यार है, इसलिए वह आधुनिक खेती करने का तरीका ढूंढ रहा था।चूंकि नितिन को खेती से प्यार है, इसलिए वह आधुनिक खेती करने का तरीका ढूंढ रहा था। उन्होंने मैट्रिक के बाद एग्री-इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और खेती करने मैं जुड़ गए। नितिन तक़रीबन आठ साल से खेत पर पसीना बहा रहा है। जब उसका कॉलेज चल रह था, उसने एक हजार अनार के पौधे लगये थे । हालांकि, कॉलेज के था उन्हें खेती करना मुशिकल हो गया। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद पहले साल 2015 में उन्होंने अनार, तरबूज और खरबूजे से 25 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। नितिन कह रहा था कि उसमें 7.5 लाख रूपये सिर्फ अनार से हो गए थे । इस यश के बाद वे उनके गांव के सबसे सफल युवा किसान है , और उनका मुनाफा दिनबदिन बढ़ ही रहा है। इस लाभ से दो एकड़ अंगूर की खेती की गई। एक एकड़ खेत में खेत तालाब बनवाया, उन्होंने खेती के लिए आवश्यक वाहन भी लिए और एक बार फिर खेती में नए प्रयोग शुरू किए। अंगूर लगाए, उस वर्ष तरबूज और हरी मिर्च को अंतर फसल के रूप में लिया और उसका लाभ भी उठाया। अंतरफसल महत्व नितिन कोठारे हर बड़ी फसल को इंटरक्रॉप ( अंतरफसल ) कर मुनाफा कमा रहे हैं। अब उन्होंने बैंगनी खेती के साथ प्रयोग किया है। उन्होंने फसल नियोजन को महत्व दिया है। आधुनिकता को जोड़ते हुए वे कहते हैं, क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने की आदत से लाभ मार्जिन में वृद्धि हुई है। Article By – Vikram Market Watermelon तरबूज की खेती कैसे करें