@Agriculture_News अरहर के दाम तेजी मैं Pigeon pea Price – इस समय अरहर दाल ( तुर ) की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखि गयी है। सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में अरहर दाल के आयात के कारण कीमतों स्थिर करने का प्रयास किया लेकिन पिछले महीने अरहर की कीमत में करीब एक हजार रुपये का सुधार हुआ। फिलहाल अरहर की बाजार में औसत कीमत 6,500 रुपये से 7,200 रुपये है। त्योहारों के दौरान तुरी की मांग बढ़ जाएगी। इससे विशेषज्ञों का अनुमान है कि यही दाम और दिन स्थिर रहेगा । अरहर की कीमत में सुधार फसल के नुकसान के कारण हुआ है। एक तरफ महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों में अरहर की खेती में कमी आई है। वहीं, लगातार बारिश से फसल को भी नुकसान पहुंचा है। अरहर उत्पादन में महत्वपूर्ण इन तीनों राज्यों में जुलाई के महीने में लगातार बारिश हुई। इससे फसल प्रभावित हुई। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक देश में अरहर का नुकसान 20 फीसदी तक हुवा है । अरहर दाल की कीमते – एक अन्य महत्वपूर्ण वजह गारंटीकृत मूल्य (एमएसपी) भी है। सरकार ने इस साल तुरी के लिए 6,600 रुपये प्रति क्विंटल की गारंटी कीमत की घोषणा की है। जबकि मूंग की गारंटीड कीमत 7 हजार 755 रुपए तक ली गई थी। पिछले सीजन में बाजार में अरहर के मुकाबले मूंग और अन्य दालों के दाम अच्छे थे। यह भी एक वजह थी की किसान अरहर को छोड़कर मग की तरफ बढे। देश में अब तक 36 लाख 11 हजार हेक्टेयर में अरहर की खेती की जा चुकी है। पिछले साल इसी अवधि में 41 लाख 75 हजार हेक्टेयर में खेती हुई थी। यानी इस साल अरहर की खेती में 13.51 फीसदी की कमी आई है। Article By.- VikramMarket.