Tag: एक पेड़ पर 40 तरह के फल देखा है कभी यह अनोखा पेड़

ट्री ऑफ़ 40 | एक ही पेड़ पर 40 तरह के फल

ट्री ऑफ़ 40 | एक ही पेड़ पर 40 तरह के फल Green and White Quotes Instagram Post 32

Tree Of 40 Fruit   विज्ञानं की खोज और खेती मैं हाय- टेक्नोलॉजी की बदौलत आज कल हम वो देख और सुन रहे है जो कभी कल्पना के परे था । समय के साथ इंसान हर क्षेत्र मैं  विज्ञान की सहयता से तरक्की की ऊंचाईया छू रहा है । इस दौड़ मैं एग्रीकल्चर भी अपना परचम लेहरहा रहा है – और इसी भागा दौड़  के दरम्यान एक और सफल प्रयोग को अंजाम दिया गया है , मुझे बताइये आप ने एक पेड पर कितने फल देखे या सुने है – एक , दो , चलिए तीन । अगर मैं आपको बताऊ की एक पेड पर तक़रीबन 40 फल लग सकते है तो ? आप शायद यकीन नहीं करेंगे, किन्तु मेरा यकीं कीजिये अभी हल फ़िलहाल एक पेड पर ऐसा प्रयोग किया गया जिसमें एक ही पेड पर 40 अलग अलग तरह के फल को उगाया गया …. हैं ना अविश्वसनीय खोज । * प्रोपेसर सैम वॉन न्यूयॉर्क सिटी के प्रोपेसर सैम वॉन ने इसकी खोज की है । हुवा कुछ यु की एक बार जब प्रोफेसर सैम वॉन एक एग्रीकल्चरल प्रयोग पर काम कर रहे थे तब उनकी नजर एक बगीचे पर गई, बगीचा शानदार था पर गोवेर्मेंट की तरफ से अनदेखा किया गया था । सैम ने बगीचे के महत्व समजा और उसे कुछ सालों के लिए लीज पर ले लिया। * ग्राफि्ंटग प्रोपेसर ने जो बगीचा लीज पर लिया था उसमें  कुछ अनोखे और पुराने किसम के पेड मौज थे , प्रोपेसर सैम एक किसान परिवार से होने से उनको कृषि की अच्छी जानकारी थी , और साथ ही ग्राफि्ंटग की भी । एक इंटरव्यू मैं सैम ने बताया की बगीचा लीज पर लेने के बाद उन्होंने सोचा की क्यों ना इन पेड़ों मैं ग्राफि्ंटग करके अलग अलग किस्म के फल उगाये जाए। ग्राफ्टिंग तकनीक से आज तक छोटे स्तर पर ही उपयोग किया जाता था , एक पेड पर 2 फल उगाना। अगर आप अंगूर की खेती करते होंगे तो आप गर्फ्टिंग से भली- भांति वाकिफ होंगे । बस जैसे ही सैम के दिमाग मैं गर्फ्टिंग का ख्याल आया उसने ने निश्चय कर लिया की वो इस गर्फ्टिंग की मदत से एक पेड़ पर 40 तरह- तरह के फल उगाएंगे। ट्री ऑफ़ 40 की सफलता  प्रोफेसर सैम वॉन ने इस तकनिक की  सहयता से  भिन्न- विभिन्न  पेड़ो की टहनियों को बगीचे में लगाए एक मुख्य पेड़ से जोडा। ये आप तभी कर सकते है जब  मुख्य पेड़ के हल्के फूल आना शुरु हो जाते है। ग्राफ्टिंग प्रयोग मैं पेड की टहनियों पर कई तरह के लेप किए जाते है। इस तरह की प्रक्रिया को ही ग्राफि्ंटग कहा जाता है। प्रोफेसर सैम वॉन को  यह प्रयोग सफल बनाने मैं तक़रीबन  8 साल लगे , तब जाकर उनकी मेहनत रंग लाइ – या ये कहना बेहतर होगा की उनकी मेहनत का 40 फल मिला । उन्होंने जिस पेड पर 8 साल मेहनत की अब उस पेड पर 40 अलग अलग तरह के फल आते है। और आज उस एक पेड की कीमत 20 लाख के करीब है । ये खोज एक नए दौर का आगाज है । -ByVikramMarket .

Top 10 Best fish to Eat 10 Best Veg Dish 10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula