एसी खेती जो आपको मालामाल कर देगी | AloeVera Farming Hindi: आज हम आपको बातएंगे एलोवेरा के खेती के बारे मैं जिसे करने पर आप बोहत सारा पैसा कमा सकते है ! अगर आप अच्छे से करे तो । इस मैं ज्यादा खर्च भी नहीं होता – मुफा अधिक होता है । —————————– * एलोवेरा की खेती – Aloe Vera Cultivation एलोवेरा यह वनस्पति का नाम किसको नहीं पता , विश्वविख्यात औषदि वनस्पति का ताज इस के सर पर ही है । इसकी उत्पति दक्षिणी यूरोप एशिया या अफ्रीका के सूखे क्षेत्रों में मानी जाती है। घृत कुमारी या अलो वेरा/एलोवेरा, जिसे क्वारगंदल, या ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है , मराठी मैं इसे कोरपड कहते है । एलोवेरा की बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी खेती मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। हर्बल और कास्मेटिक्स में इसकी मांग बड़े स्तर पर है, और बढ़ती ही जा रही है। इन प्रोडक्टसों में अधिकांशत: एलोवेरा का ही उपयोग किया जाता है। सौंदर्य प्रसाधन के सामान में इसका सर्वाधिक उपयोग होता है। वहीं हर्बल उत्पाद व दवाओं में भी इसका प्रचुर मात्रा में उपयोग किया जाता है। आज बाजार में एलोवेरा से बने उत्पादों की मांग काफी बढ़ी हुई है। एलोवेरा फेस वॉश, एलोवेरा क्रीम, एलोवेरा फेस पैक और भी कितने प्रोक्ट्स है जिनकी मार्केट मेें डिमांड है। इसी कारण आज हर्बल व कास्मेटिक्स उत्पाद व दवाएं बनाने वाली कंपनियां इसे काफी खरीदती है। कई कंपनियां तो इसकी कॉन्टे्रक्ट किसानों से करके खेती करती है । एलोवेरा की खेती व्यवसायिक तरीके से की जाए तो इसकी खेती से सालाना 8-11 लाख रुपए तक कमाई की जा सकती है। प्रकार वैज्ञानिकों के शोध से पता चला है कि एलोवेरा की तक़रीबन 300 प्रजाति है । इसमें 284 किस्म के एलो वेरा में 0 से 15 प्रतिशत औषधीय गुण होते हैं। 11 प्रकार के पौधे जहरीले होते हैं । बाकी बचे पांच विशेष प्रकार में से एक पौधा है जिसका नाम एलो बारबाडेन्सिस मिलर है जिसमें 100 प्रतिशत औषधि व दवाई दोनों के गुण पाए गए हैं। अगर आपको इसके बारे मैं शुरू से लेकर आखिर तक जानकारी चाहते है तो , निचे कमेंट कर देना – हम आपके लिए पूरी जानकारी बताएँगे । पढ़िए – भारत की 5 सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय Article By.- Vikram Market