इस आर्टिकल मैं हम बाजार मैं घट रही जानकारी कम शब्दों मैं आपको देंगे । #trend_गेहूं-चावल-प्याज-दाल-तेल – दाम “कम” ज्यादा Farmer Market Trend गेहूं सस्ता-चावल महंगा | Wheat: प्रतिबंध के बाद भी सनसुदी में गेहूं की कीमत में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बासमती चावल की कीमत में 12 फीसदी की कमी आई है. बासमती चावल को छोड़कर अन्य चावल पांच फीसदी सस्ते हुए हैं। प्याज के दाम ठीक ठाक | Onion OnionPrice: भंडारण क्षमता में सुधार के साथ-साथ उत्पादन में वृद्धि के कारण प्याज ने इस साल अक्टूबर-दिसंबर के दौरान प्याज लगाने वाले किसानों को अच्छा मुनाफा कमा के दिया है। हलाकि किसानों की मनपसंद कीमत तो नहीं पर जितना अभी हाल फ़िलहाल प्याज के दाम है वे भी ठीक है। लासलगांव बाजार में प्याज के दाम पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी कम हैं। प्याज की मौजूदा कीमत 1,220 रुपये प्रति क्विंटल है। पिछले साल यह 2,354 रुपये था। दिवाली की वजह से दाल की कीमत मैं बढ़ोत्तरी Diwali: दिवाली से पहले दालों के दाम बढ़ गए हैं। अरहर दाल की कीमत में पिछले एक हफ्ते में चार से पांच रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही उड़ीद दाल और खाद्य तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दाल कीमतों का असर थोक बाजार समेत खुदरा बाजार पर दिखने लगा है। देखा जा सकता है कि उत्पादन घटने की आशंका से दालों के दाम बढ़ रहे हैं। इस साल भारी बारिश से दाल वाली फसलों को काफी नुकसान हुआ है। संभावना है कि आने वाले समय में दाल उत्पादन में कमी आएगी। इसलिए दालों के दाम अभी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। तुर दाल की कीमत बढ़ी Tur Dal: पिछले आठ दिनों में अरहर दाल के भाव में चार से पांच रुपए का इजाफा हुआ है। फिलहाल तुर दाल का थोक बाजार भाव 110 रुपये प्रति किलो है। खुदरा बाजार में अरहर दाल की कीमत 125 से 130 रुपये प्रति किलो हो गई है। उड़ीद दाल की कीमत बढ़ी Urad Dal: उड़ीद की दाल 97 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रही थी. लेकिन दिवाली से पहले उड़ी दाल की कीमत 105 रुपये से 110 रुपये तक पहुंच गई है। तेल की कीमत मैं बढ़ोतरी साथ ही खाद्य तेल की कीमतों में तेजी की भी आशंका है। खाद्य तेल 3 से 4 रुपए महंगा हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें और इजाफा होगा। Article By.- VIkramMarket. https://www.vikrammarket.com/2022/10/07/goat-milk_बकरी-का-दूध-है-सेहतमंद/ Tag : The Trend Of Farmers’ Markets In India Indian Farming Market Farmers’ Markets – Agricultural Marketing kheti kheti news Farming News in Hindi खेती की ताज़ा खबरे हिन्दी में खेती News, खेती की ताज़ा ख़बर, खेती हिंदी न्यूज़ Latest Kheti Kisani News in Hindi खेती समाचार | खेती की ताजा खबर, लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, खेती की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ एग्रीकल्चर न्यूज़ हिंदी में: कृषि की ताजा खबरें
Tag: खेती की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi
#Onion_प्याज की बढ़ी मांग_क्या भाव बढ़ेंगे?
बांग्लादेश और नेपाल से बढ़ी भारतीय प्याज की मांग? Indian Onion onion price _भारतीय प्याज को नेपाल और बांग्लादेश से मांग बढ़ गयी है । बांग्लादेश –बांग्लादेश ( Bangladesh) भारतीय प्याज का सबसे बढ़ा खरीददार है , शुरू से ही वो हमारा हम पार्टनर रहा है । बांग्लादेश ने 2021-22 मैं 6.58 लाख टन प्याज भारत से ख़रीदा था, जो की पिछले साल की तुलना मैं 19 % से ज्यादा ख़रीदा गया । इससे भारत को 73% ज्यादा फायदा हुवा । मलेशिया – मलेशिया ये देश बंगलादेश के बाद भारत का दूसरा प्याज का निर्यातक देश है । किन्तु इस साल प्याज खरीदने के मामले मैं मलेशिया (Malaysia) के अकड़े कुछ खास नहीं है , मलेशिया के प्याज खरीदने के मामले मैं 14 % घट हुई है । 2021-22 मैं मलेशिया ने भारत से 1.70 लाख टन प्याज ख़रीदा था । पिछले साल याने 2020-21 मैं 1.98 % लाख टन प्याज ख़रीदा था । श्रीलंका – उसी के साथ श्रीलंका भी प्याज के मामले मैं भारत का काफी बढ़ा ग्राहक है – इस साल श्रीलंका ( Sri Lanka) प्याज निर्यात मैं 12.5% से बढ़ोतरी देखि गयी है । नेपाल – इस साल नेपाल मैं भारतीय प्याज की पसंद और निर्यात के अनुमान से 48 % बढ़ोतरी हुयी है । (Nepal )और इससे भारत की आयत मालमत्त 67 % से बढ़ गयी है । INDIAN ONION DEMAND –आज की स्थिति देखि जाय तो भारत का रुपया काफी गिर गया है – जिससे बाकि की देशों को भारत से प्याज खरीदने मैं काफी फायदा मिलता है ,और इससे आम किसान को अच्छा पैसा मिल जाता है । इसका मतलब यह नहीं की रूपये का गिरना अच्छी बात है , ये बोहत घातक है । देखा जाय तो आज के दिन भारत के प्याज को दुनिया भर मैं ठीक ठाक मांग है । ( pyaj ka bhav ) china & Egypt Onion Enter Market – चीन और इजिप्त का प्याज भी तैयार हो चूका है , वो भी जल्द ही मार्किट मैं आजायेगा । किन्तु इससे भारत को ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होगा , क्यों की हमारे पुराने प्याज खरीदने वाले देश ज्यादा तर हमसे ही प्याज खरीदना पसंद करते है । और हालिया सरकार की फॉरन पॉलिसी को देखते हुए यही लगता है की अनन्य देश भी हमसे अधिक मात्रा मैं प्याज खरीद सकते है । @onionprice भारत से किन देशों को अधिक प्याज भेजा जाता है ? प्याज़ भारत से कई देशों में निर्यात होता है, जैसे कि नेपाल , पाकिस्तान , श्रीलंका , बांग्लादेश , इत्यादि। प्याज चार्ट देश का प्याज उत्पादन जुलाई, 2022 से शुरू होने वाले फसल वर्ष में 16.81 प्रतिशत बढ़कर 3.11 करोड़ टन रहने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि देश में 2021-22 के फसल वर्ष (जुलाई-जून) में प्याज उत्पादन उत्पादन 2.66 करोड़ टन रहने का अनुमान है। मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, 2022-23 के फसल वर्ष में प्याज का बुवाई क्षेत्र बढ़कर 19.1 लाख हेक्टेयर पर पहुंचने का अनुमान है। 2021-22 में यह 16.2 लाख हेक्टेयर है। लासलगांव मार्किट भाव – देखे :- https://www.vikrammarket.com/2022/07/01/लासलगांव-mandi-b…आज-का-मंडी-भाव-9/ https://www.vikrammarket.com/2022/06/26/beekeeping-मधुमक्खी-पालन/ Article By. – VikramMarket