कृषि रिपोर्ट-प्याज के भाव मैं सुधार प्याज के भाव मैं सुधार Onion Rate: देश के बाजार में प्याज की कीमत में पिछले हफ्ते अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कई बाजारों में प्याज की कीमतें अब 2 हजार प्रति क्विंटल के बीच पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी ओर प्याज की आवक कम दिख रही है। फिलहाल प्याज की औसत कीमत 1,700 से 2,200 रुपये प्रति क्विंटल मिल रही है। अगले समय में प्याज की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि सरकार भी बाज़ार में हस्तक्षेप कर सकती है। चने की आवक कम भाव बढ़ते हुए Chane Ka Rate: त्योहारों के मध्यनज़र पर अगस्त से देश में दालों और अनाजों की विशेष मांग बढ़ जाती है। इसी का फायदा अब चने को मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस साल सरकार के पास चने का स्टॉक 38 लाख टन के बीच है। अभी भी खुले बाजार में चने की कीमतों में 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश के ज्यादातर बाजारों में चने की कीमतें 5,000 रुपये से 5,300 रुपये के बीच पहुंच गईं। जबकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और ऐसे बड़े बाजारों में कीमत 5 हजार 700 रुपये तक पहुंच गई। अरहर की कीमतों मैं तेजी Arhar ke Rate: देश में अरहर की कीमतें पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रही हैं। अरहर को आज औसतन 9,500 से 10,500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। अगले महीने से देश में तुअर ( अरहर ) आयात बढ़ने की संभावना है। लेकिन दूसरी ओर इस साल अरहर की खेती भी कम है। जबकि प्रमुख अरहर उत्पादक राज्यों में भारी वर्षा नहीं हुई है। इसलिए विशेषज्ञों का अनुमान है कि अरहर की कीमत में तेजी जारी रह सकती है। टोमेटो के भाव गिरते हुए Tomato Ke Rate: पिछले महीने टोमेटो के भाव काफी बढ़ गए थे , मार्किट मैं जितनी मांग थी – उतना टोमेटो मार्किट मैं आ नहीं रहा था । नतीजन टोमेटो के भाव 2500 रूपये तक पोहच गए थे । इस पर रुख लगाने के लिए भारत सरकार ने टोमेटो को बाहर से मंगवाया और भारत की मंडी मैं भेजा । ये माल पिछले हफ्ते ही भारत मैं आया , और इस हफ्ते से याने सोमवार से ही टोमेटो के भाव गिरने शुरू हो गए । हाल पिलहाल नाशिक के पिंपलगाव मार्किट मैं टोमेटो के भाव 1300 रूपये से 300 रूपये तक है । Published: 16-8-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/02/18/3-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80/ Home पशुपालन Trend