कृषि रिपोर्ट- प्याज,चावल,टोमेटो,कपास भाव अंतर्राष्ट्रीय मार्किट मैं चावल के भाव बढ़ रहे है IndianRice: भारत द्वारा गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में तेजी से वृद्धि हुई। देश में निर्यातकों को 20 लाख टन चावल निर्यात करने के कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने पड़े। इस चावल की कीमत करीब 100 करोड़ डॉलर थी। 20 जुलाई को भारत के निर्यात प्रतिबंध के बाद केवल चार दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत 50 डॉलर से 100 डॉलर प्रति टन तक बढ़ गई।वैश्विक चावल निर्यात में भारत की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है। लेकिन भारत ने देश में चावल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। प्याज के भाव बढ़ सकते है ! OnionRate: ऐसा लगता है कि देश में फिलहाल प्याज का किसानों के पास स्टॉक कम है। क्योंकि इस साल बारिश और बढ़ी गर्मी से रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। नतीजन चाली में रखे प्याज को भी भारी नुकसान हो रहा है। जैसे-जैसे बाजार में आवक कम हो रही है, कीमत में भी सुधार हो रहा है। भविष्य में बाजार में प्याज की आवक कम होने की संभावना है, सितंबर से दिसंबर तक प्याज की कमी महसूस की जा सकती है। इसके चलते इस दौरान प्याज की कीमतें बढ़ सकती हैं, ऐसा प्याज बाजार के विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है। टोमेटो के भाव बढ़ने की संभावना TomatoRate: पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अब टमाटर की फसल पर बारिश की मार पड़ रही है. इसलिए टमाटर की कीमत में तेजी बरकरार है. कल टमाटर को औसतन 6,000 से 8,000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। अच्छी गुणवत्ता वाले सामान की कीमत अधिक होती है। बाजार में अभी कुछ दिनों तक टमाटर की आवक सीमित रह सकती है। व्यापारियों का कहना है कि आवक बढ़ने तक कीमतों में तेजी जारी रहेगी। कपास के भाव मैं उतार-चढ़ाव CottonRate: देश में कपास की कीमतें दो दिनों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गई हैं। कल कपास का औसत मूल्य 6,700 से 7,400 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आने वाले समय में कपास आयात में और कमी आएगी। इसलिए मूल्य वृद्धि के लिए अनुकूल स्थिति है। लेकिन कपास बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है। Published: 26-7-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/07/20/tomato-price-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%be/ https://www.vikrammarket.com/2023/02/18/3-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80/ Home पशुपालन Trend
Tag: टोमेटो
कृषि रिपोर्ट- प्याज, टोमेटो, कपास, सोयाबीन
कृषि रिपोर्ट- प्याज, टोमेटो, कपास, सोयाबीन सोयाबीन की कीमत में उतार-चढ़ाव Soybean Rate: इस समय भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों मैं भी में सोयाबीन की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत के मार्केटों में सोयाबीन का भाव स्तर कल थोड़ा कम हुआ है। इस समय सोयाबीन को औसत भाव 4,400 से 4,800 रुपये मिलता है। फिलहाल सोयाबीन मार्किट में जो माल आ रहा है उसमें नमी और गुणवत्ता की कमी देखने को मिली है, खाद्य तेल के आयात पर भी दबाव है। लेकिन जानकारों का कहना है कि सोयाबीन की कीमतें लंबे समय तक दबाव में नहीं रहेंगी, आगे चलकर इनके भाव मैं कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है । प्याज का भाव दबाव में Onion Rate: भारत के मार्केटों मैं प्याज का भाव इस वक्त दबाव में है, सरकार द्वारा निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाए जाने के बाद से प्याज के भाव पर दबाव देखने को मिला है। बाजार में प्याज की आवक औसत से काफी कम है। किसानों के प्याज का नुकसान भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके बावजूद प्याज को 1,500 से 2,000 रुपये तक ही दाम मिल रहा है। लेकिन मार्किट जानकारों का अनुमान है कि अगले कुछ हफ्तों में प्याज की बाजार में आवक कम होने से कीमतों में सुधार हो सकता है। कपास की कीमतें स्थिर Cotton Rate: देश में कॉटन ( कपास ) की कीमतें कल स्थिर देखने को मिली थी। हालाँकि, कल भी व्यवहार में नरमी रही थी- कपास 59 हजार 100 रुपए पर रहा। बाजार समितियों में कपास का औसत भाव 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। कपास को भी अब अधिक नमी ( गिला पण ) मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि – कपास में नमी की मात्रा कम करके ही बेचना फायदेमंद रहेगा। टोमेटो के भाव अपने सबसे निचले स्तर पर Tomato Rate: महाराष्ट्र मैं टोमेटो के भाव अपने सबसे निचले स्तर पर आकर थम गए है । इससे किसानों का बोहत बड़ा झटका लगा है , हर साल की तरह इस साल भी किसान नुकसान मैं ही रहा है । सीजन के शुरवात मैं टोमेटो के भाव छप्पर फाड़ बढे थे – जिससे वे सभी के नजर मैं आगये और उसके भाव काम करने की मांग बढ़ने लेगी । और सरकार ने नेपाल से कुछ टोमेटो आयत की । उसके बाद भारत के ही टोमेटो बढ़ी संख्या मैं मार्किट मैं आने लगे , आवक ज्यादा बढ़ने से टोमेटो के भाव 1 हफ्ते मैं ही गिर गए – और अब वे अपने सबसे निचले स्तर पर है । कल महाराष्ट्र के पीपलगांव मार्किट जो टोमेटो का सबसे बढ़ा मार्किट है , उस मैं टोमेटो को कम से कम – 20 | ज्यादा से ज्यादा – 121 | और न्यून्तम – 61 रूपये प्रति कैरेट का भाव मिला । Published: 12-10-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव MH-कुक्कुट पालन कर्ज योजना जानकारी Home पशुपालन Trend