Export Of Vegetables अकसर हमने देखा है की किसान मार्किट से लौटते वक्त उनकी आँखे नम रहती है , वजह है _ अपने माल को अच्छा दाम न मिलना । क्योंकि खेत से मार्किट तक ही उनका बस चलता है , उसके आगे उनके हात मैं जो भी दाम थमाया जाता है ,उसेही असली कीमत मनके घर चले जाते है । किन्तु कहानी यही ख़त्म नहीं होती किसान भाइयों जो माल आप से मार्किट मैं लिया जाता है , उसकी असल कीमत आपको नहीं मिलती। वही माल को विदेश मैं 3 गुने दाम मैं बेचा जाता है । ये बात सभी जानते है पर कौन ये चिक-च्याक करे यही मान के किसान जो मिले उस दाम को लेके चले जाते है । पर कोई एक बार भी प्रयास नहीं करता की खुद माल बेच सके , इसकी वजह है सही जानकारी का न होना ,और जिन व्यपारियों को पता है वो आपको बताएँगे नहीं ” किन्तु घबराई नहीं विक्रम मार्किट ( VikramMarket ) है ना ” । हम आपको बताएँगे की आप अपने माल को सीधे खेत से विदेश मैं माल भेज सकते है और दोगुणा मुनाफा कमा सकते है ( import export ) । इसलिए हर एक किसान को यह जानना आवश्यक है, ‘कि सब्जियों का निर्यात कैसे किया जाता है ? और क्या – क्या चाइये होता है ? खेती माल की निर्यात के कितने प्रकार है ? खेती माल निर्यात के प्रमुखता दो प्रकार है – 1 } बिना प्रक्रिया का खेती माल जैसे की – फल , सब्जियां , अनाज , पैदा , कलम , फसल का बीज अदि इत्यादि होते है । 2 } दूसरा प्रकार मैं खेती माल पर प्रक्रिया करके उससे बनने वाले पदार्थ जैसी की – माँगो पल्प , काजू , अचार इत्यादि शामिल होते है । कृषि माल निर्यात कौन – कौन कर सकता है ? ( agriculture export ) कृषि माल की निर्यात खेती उत्पादक , किसान , सहयोगी संस्था , प्राइवेट कंपनिया , और बाकि भी कर सकते है । पर जो भी व्यक्ति अथवा कंपनी निर्यात करना चाहते है , उनके पास आयत निर्यात क्रमांक होना आवश्यक है । कैसे निर्यात करे पहली बार माल निर्यात करने से पहले आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी । ( Agriculture Export Policy ) एक संपत्ति फर्म ( प्रोपरायटी फर्म ) / संस्था / कंपनी की स्थापना एक राष्ट्रीयकृत बैंक में एक चालू खाता होना जिसके नाम पर कृषि उत्पादों का निर्यात किया जाना है। पैन कार्ड आयत निर्यात कोड नंबर ( आयइसी कोड नंबर ) अपेडा रजिस्ट्रेशन इत्यादि दस्तावेज आपके पास होने चाइये माल की निर्यात करने के लिए । कृषि माल की सुरक्षा गारंटी यदि आप विदेश में कृषि उत्पादों का निर्यात करना चाहते हैं, तो दूसरा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज यह गारंटी है कि कृषि उत्पाद सुरक्षित हैं। अब इस गारंटी को जारी करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होती है। इसमें हेल्थ सर्टिफिकेट, पैक हाउस सर्टिफिकेट, सेनेटरी सर्टिफिकेट, ग्लोबल गैप सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज शामिल हैं। इन दस्तावेजों को आयात-निर्यात एजेंसी को जमा करना और लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है। खेती माल को आप कैसे विदेश भेज सकते है ? अपने कृषि माल की निर्यात आप मुख्यता समुन्दर के रास्ते_ जहाजोंद्वारा , विमान , कुरियर के द्वारा , या रास्तों से निर्यात कर सकते है । आपको निर्यात की हर एक जानकारी चाइये हो तो आप हमे बता दीजिये , आपको हम छोटी से छोटी जानकारी देने के लिए ‘ और एक पोस्ट’ लिखेंगे । Source – : http://krishi.maharashtra.gov.in धन्यवाद . Article By – VikramMarket