Tag: मक्का का भाव स्थिर

कृषि रिपोर्ट- जीरा 39 हजार रु प्रति क्विंटल 

कृषि रिपोर्ट- जीरा 39 हजार रु प्रति क्विंटल चीनी के भाव स्थिर  जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के दाम बढ़ रहे हैं, वहीं भारत के बाजार में कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। चार साल पहले चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी 5200 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। भारतीय चीनी को अंतरराष्ट्रीय चीनी कीमतों से लाभ नहीं होता है। इससे भारतीय चीनी मिलें के लोग परेशान हैं। जीरा भाव 39 हजार 765 रुपये प्रति क्विंटल  जीरा एक ऐसी सामग्री है जो भारतीय घरों में खाना पकाने में स्वाद जोड़ती है। हालांकि महाराष्ट्र में जीरे का ज्यादा उत्पादन नहीं होता है, लेकिन खपत बहुत ज्यादा है। मौजूदा समय में इस जीरे के दाम काफी अच्छे चल रहे हैं। देश के प्रमुख बाजारों में जीरे के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले दस दिनों में जीरे का भाव 36 हजार रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 39 हजार 765 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। जीरा उत्पादन में अग्रणी राज्य राजस्थान और गुजरात हैं। वहां बेमौसम बारिश से जीरे की फसल को काफी नुकसान हुआ है। राजस्थान में अभी 70 फीसदी फसल कटनी बाकी है और गुजरात में 30 फीसदी। इसलिए उत्पादन में बड़ी कमी आने की आशंका है। साथ ही इस जीरे की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। मक्का का भाव स्थिर  पिछले चार-पांच दिनों में खानदेश में मक्का की आवक बढ़ी है। वर्तमान में खानदेश की पांच प्रमुख मंडी समितियों में प्रतिदिन 6 हजार क्विंटल मक्का की आवक हो रही है। मक्के का रेट 1850 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर है। जलगांव जिले के अमलनेर, चोपड़ा, जलगांव, धूला के शिरपुर और नंदुरबार के शाहदा बाजार समिति में मक्का की अच्छी आवक होती है। एक सप्ताह पूर्व इन मंडी समितियों को औसतन 4000 क्विंटल मक्का प्राप्त हुआ था। अब यह आय 6 हजार क्विंटल तक पहुंच गई है। सोयाबीन अभी और आनी है ! सोयाबीन का सीजन शुरू हुए 6 महीने हो चुके हैं। इस साल बचा हुआ स्टॉक पिछले सीजन से ज्यादा था। सोयाबीन की आवक बढ़ी है। लेकिन सीजन के मध्य तक करीब 65 फीसदी सोयाबीन बाजार में आ चुका था। दूसरी ओर सोयामील एक्सपोर्ट ने बाजार की उम्मीदें जगाईं। सोयाबीन के निर्यात से सोयाबीन की कीमतों को सपोर्ट मिला है। सोपा ने कहा कि देश के बाजार में मार्च तक 77 लाख टन सोयाबीन पहुंचा, जबकि किसानों, व्यापारियों और प्रसंस्करण संयंत्रों के पास करीब 70 लाख टन का स्टॉक अभी भी है। Published: 7-4-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/03/31/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a5%82%e0%a4%82/ https://www.vikrammarket.com/2023/03/11/agriculture-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ https://www.vikrammarket.com/2023/02/23/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%b5/   Home पशुपालन Trend

10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula Top 10 Clearwater Beach In USA 10 Best House Cleaning Services In USA