Agriculture_ लाल मूली की खेती कैसे करे laal muli: जानकारी के लिए बता दें कि सफेद मूली के मुकाबले लाल मूली ज्यादा महंगी बिकती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण इसे सफेद मूली से बहुत अलग बनाते हैं। अब तक सिर्फ बड़े शहरों तक ही खपत सीमित थी, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में इसकी खेती छोटे शहरों और गांवों में भी की जाती है। किसान चाहें तो उन्नत लाल मूली के बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। लाल मूली की एक किस्म पूसा मृदुला-लाल भी भारत में पैदा होती है। यह लाल मूली 25 से 40 दिनों के भीतर में 135 क्विंटल तक उत्पादन दे सकती है। इस स्तर पर उत्पादन लेलने के लिए आपके पास उस लेवल की मिटटी और हवामान होना चाइये । मिट्टी और जलवायु लाल मूली उगाने के लिए जीवाश्म मिट्टी सबसे अच्छी होती है। अच्छे जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी में इसकी अच्छी पैदावार की जा सकती है। किसान चाहे तो विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार दोमट और चिकनी मिट्टी पर लाल रंग की फसल लगा सकता है। ध्यान रहे कि मिट्टी की पीएम वैल्यू 6.5 से 7.5 के बीच ही होनी चाहिए। आपको बता दें कि लाल मूली सर्दियों का मौसम होता है, जिसमें सितंबर से फरवरी तक रोपण का सबसे अच्छा समय होता है। खेत की तैयारी वैसे आपके जानकारी के लिए बतात दे की लाल मूली को फ्रेंच मूली भी कहा जाता है, जो की सब्जियों मैं उच्चतम सब्जी मानी जाती है। कम समय में बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप लाल मूली का संरक्षित खेती या फिर पारंपरिक खेती भी अच्छे से कर सकते हैं। लाल मूली की बुवाई कृषि विशेषज्ञों की मानें तो मेड़ों पर लाल मूली की बुवाई करने के लिये करीब 8 से 10 किलोग्राम बीजों की जरूरत होती है. इसकी बुवाई के लिये कतार विधि का प्रयोग करना चाहिये, ताकि फसल में निराई-गुड़ाई, निगरानी और बाकी कृषि कार्य आसानी से कियो जा सकें. लाल मूली से मुनाफा मिट्टी की जांच, खेती की सही तकनीक और सही समय पर लाल मूली की बुवाई करके किसान काफी अच्छी पैदावार ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2021 में पादरी बाजार, गोरखपुर के अविनाश कुमार ने भी लाल मूली की फसल लगाई थी। उन्होंने बताया कि लाल मूली की फसल बुवाई के 40-45 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है, जिससे 135 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते हैं। Published: 1-2-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/01/30/10-सब्जिया-जो-गर्मियों-मैं-ल/ Home https://www.vikrammarket.com/खेती-की-जानकारी/