Supari Farming_सुपारी की खेती Betel: संपूर्ण जगत में सुपारी के उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान आता है। हाल ही मैं आये आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में लगभग 925 हजार हेक्टेयर में सुपारी की खेती होती है, जिसमें 50 प्रतिशत उत्पादन अकेले भारत में होता है। 1 एकड़ में सुपारी की खेती कर लोग लाखों नहीं करोड़ों रुपए बना रहे हैं। आप भी अगर गेहूं चावल जैसे पारंपरिक खेती को छोड़कर कुछ नया बिजनेस करना चाहते हैं तो सुपारी की खेती सबसे सही और फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल कहा कहा होता है ? Arecanut : सुपारी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों की रोकथाम एवं इलाज में मददगार सिद्ध होते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल पान, गुटखा मसाला के रूप में किया जाता है, धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भी इसका उपयोग देखा जा सकता है। उपयुक्त मिटटी कैसे होनी चाइये ? supari ki kheti: सुपारी की खेती के लिए किस मिट्टी की आवश्यकता है यह जान लेना बहुत आवश्यक है। क्योंकि किसी भी फसल के उत्पादन में बीजों के साथ ही उपयुक्त मिट्टी का होना बहुत आवश्यक है। सुपारी की खेती के लिए आमतौर पर सभी मिट्टी उपयुक्त है। लेकिन दोमट चिकनी मिट्टी इसके लिए बहुत उपयुक्त है। 50 से 60 फीट लंबे यह पेड़ 5 से 8 सालों में फल देना शुरू कर देते हैं। ये पेड़ तकरीबन 70 साल तक मुनाफा देते रहते हैं। जलनिकासी की अच्छी व्यवस्था ध्यान रखें कि खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. इसके सिए लिए खेतों में छोटी-छोटी नालियां भी बनाई जा सकती है. बता दें कि मॉनसून की वजह से इनके पौधों को जुलाई में लगाना सबसे उपयुक्त होता है. खाद के तौर पर गोबर की खाद और कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं। सुपारी के साथ उगाएं काली मिर्च यदि आप अतिरिक्त आमदनी करना चाहते हैं तो सुपारी के साथ ही काली मिर्च की खेती करना अच्छा विकल्प है। काली मिर्च के पौधों को ऊपर चढ़ने के लिए लंबे पेड़ के ज़रूरत होती है, ऐसे में सुपारी का पेड़ अच्छा विकल्प है। सुपारी के पेड़ थोड़ी दूरी पर लगाए जाते हैं और बहुत ऊंचे होते हैं, ऐसे में किसान इसके साथ कुछ दूसरी फसल भी लगा सकते हैं। कितना मुनाफा होता है सुपारी की खेती से ? सुपारी की खेती करने वाले किसानों के लिए धैर्य की बेहद आवश्यकता है. इसके पेड़ 5 से 8 सालों के बीच पैदावार देना शुरू कर देते। एक पेड़ से करीब 2 किलो सुपारी निकलती है। अगर आप 4 एकड़ में सुपारी के 600 पेड़ लगाते है तो इससे करीब 4 क्विंटल सुपारी का उत्पादन मिल सकता है। और इतनी सुपारी बेचकर आप तक़रीबन 4 लाख रुपये कमा सकते हैं। दरअसल, बाज़ार में सुपारी 300 से लेकर 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जाती है। सुपारी का पेड कैसे दीखता है ? अगर आपने अभी तक सुपारी का पेड़ नहीं देखा है तो निश्चित तौर पर हो सकता है आपने नारियल का पेड़ तो देखा ही होगा। सुपारी का पेड़ भी नारियल के पेड़ की तरह होता है। पेड़ की ऊंचाई 50 से 70 फीट लंबी होती है। बताया गया है कि नर्सरी से निकालकर खेत में लगाने के बाद करीब 7 से 8 वर्ष में सुपारी का पौधा पर्याप्त फल देने लगता है। सुपारी का पौधा एक नहीं दो से तीन दशक तक भरपूर उत्पादन देता है। Article By.- VikramMarket.