@Banana केले को सर्वाधिक दर |Banana Market Price Today Banana Rate-: इस साल मई से केले का सीजन शुरू हो गया है। सीजन की शुरुआत में केले की कीमत 1,600 रुपये से 1,700 रुपये प्रति क्विंटल थी। इसलिए, किसान मूल्य वृद्धि को लेकर आशा थी। इसके अलावा, व्यापारियों की मांग में वृद्धि हुई थी। जून में कीमत 1,800 से 2,000 थी, जबकि जुलाई में केले की कीमत 2,000 से 2,500 तक आ गई है। इसीलिए किसानों का कहना है की – दो साल के संघर्ष के बाद केला उत्पादन मैं सामधान और मुनाफा मिल रहा है। इस साल पहली बार केले की रिकॉर्ड कीमत मिल रही है। अब तक रेट बढ़ते बढ़ते जाने के बाद 2 हजार से 2 हजार 100 से ज्यादा का रेट मिला है। हालांकि, उत्तर भारत में मांग बढ़ने से भाव 2,500 रुपये प्रति क्विंटल तक दाम मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि केले लगाने के बाद पहली बार उन्हें इतना दर मिला है। वहीं दूसरी ओर श्रावण मास में कीमतों में और इजाफा होने की भी संभावना जताई जा रही है। सीजन की शुरुआत के बाद से केले का रेट अच्छा मिला है। पिछले दो वर्षों में केले से होने वाली आय की तो बात ही छोड़ दें, जो खर्चा हुआ है, वह किसानों को वापस नहीं मिल पाया है। कोरोना काल के कारण मांग में गिरावट और केले उत्पादकों को केले को सस्ते दामों पर बेचना पड़ा, वहीं कोरोना के साथ-साथ केले के बागों में भी संक्रमण हो गया। इसलिए केला उत्पादक उत्पादन में गिरावट और ऊंची कीमतों के दोहरे संकट में थे। केले की मांग साल भर रहती है लेकिन कोरोना और बाजार की स्थिति के कारण किसानों को निराशा ही हाथ लगी। कई लोगों ने केले के बागानों को भी तोड़ डाला था। इसी कारन राज्य मैं उत्पादन घटने से मांग बढ़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि इस बदलाव की वजह यही है, की केले के दाम बढ़ रहे है । श्रावण महीने मैं और बढ़ेंगी मांग | केले की खेती banana farming :- इस साल केले को 2 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहा है। और इतना दर पहली बार मिल रहा है , ऐसा किसानों का कहना है । यदि इसी तरह मांग बरकरार रही,तो दर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है । जैसे-जैसे श्रावण का महीना शुरू हो रहा है, वैसे-वैसे मांग बढ़ती जा रही है। Article By – : VikramMarket.