Future सोने के बदले धान | Agriculture News future of agriculture in India :- हमारे देश में हर दिन दो हजार एकड़ कृषि में गिरावट आ रही है। अभी जो दुनिया मैं धान की कमकरता दिख रही है, इससे यही प्रतीत होता है की भविष्य मैं ये और बढ़ ने वाली है । खेती के दिन बदलने वाले हैं। भविष्य मैं आगे चलकर खेती करने वालों की संख्या बोहत कम हो जाएगी , इसके पीछे बेमौसम बारिश – बढ़ती गर्मीऔर अन्य नैसर्गिक कारण होंगे’ – साथ साथ बढ़ते फ़र्टिलाइज़र के चलते मिटटी की कम होती सुपिक्ता भी एक प्रमुख वजह है । और ये संकट धीरे धीरे अपना भीषण रूप धारण करके पुरे भूखंड को निगल लेगा । अभी पूरी दुनिया मैं गेहू , चावल , की बढ़ी पैमाने पर कमकरता महसूस हो रही है । हमारे भारत का ही उदहारण देख लीजिये ; हमने अभी से गेहू का एक्सपोर्ट बंद कर दिया है । जिससे हमारे देश मैं गेहू की कमी न हो । रूस दुनिया का सबसे बढ़ा गेहू निर्यातक देश है , किन्तु रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से पाचात्य देशों ने उसपर निर्भंध लगा दिए है । इसी की वजह पूरी दुनिया मैं गेहू की कमी दिखी गयी है । दुनिया मैं ऐसे कई देश है , जहा गेहू की खेती नहीं की जाती – जो की अन्य देशों पर निर्भर करते है । बदलता मौसम ( weather ) पिछले कुछ सालों धरती का तापमान कुछ हद से ज्यादा बढ़ गया है – और बढ़ता ही जा रहा है । बेमौसम बारिश _ धरती मैं कम होती पानी का स्तर ये साफ दर्शाता है की , बोहत जल्द धरती की बोहत से उपजाऊ जमीन बंजर होने वाली है ( soil decline) । जिसका मतलब ये है की खाने के लाले और बढ़ेंगे । सोने के बदले धान भविष्य मैं खेती को सबसे अधिक महत्व रहने वाला है । एक दिन ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी कि आप मुट्ठी भर ‘ सोना लेकर अनाज का एक थैला’ दिया जायेगा। क्योंकि भविष्य मैं खेती के लिए उपजाऊ जमीं ना के बराबर होगी । इसी लिए जितना हो सके उतना ऑर्गनिक खेती ( Organic Farming ) करने का संभव प्रयत्न अवश्य करे , जिससे आने वाला हमारा भविष्य महफूज़ रहे । किन्तु इन सभी बातों को मध्यनज़र रखकर देखे , तो – इस बात मैं कोई दोराय नहीं की भविष्य मैं जिसके पास खेती और धान होगा , वो सबसे धनवान होगा । Article By.- VikramMarket.