कृषि रिपोर्ट – इलायची, कपास, मक्का भाव इलायची के भाव मैं 1000 रूपये की बढ़ोत्तरी True cardamom: केंद्र सरकार ने इलायची के निर्यात की अनुमति दे दी है। इलायची का निर्यात बढ़ने से भाव में सुधार हुआ है। इलायची का रेट जो पंद्रह दिन पहले 1400 रुपये किलो था वह अब 2400 रुपये किलो हो गया है। पंद्रह दिनों में भाव में 1,000 रुपये प्रति किलो का सुधार हुआ है। ईंधन, आवश्यक वस्तुओं, बिजली दरों, सिलेंडर और टोल टैक्स में बढ़ोतरी के साथ ही त्योहारी सीजन में इलायची की मांग भी बढ़ गई है। इससे भाव में 1000 रुपए प्रति किलो का सुधार हुआ है। केरल भारत में सबसे अधिक मसालों का उत्पादन करता है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा इलायची का आयात केरल से होता है; हालांकि विदेशों से इलायची की मांग पिछले महीने से बढ़ी है। उत्पादन में कमी से पिछले एक महीने से इलायची की कीमतों में सुधार हो रहा है। मक्का के भाव मैं सुधार Corn: खानदेश में मक्का रेट में सुधार हुआ है, अधिकतम रेट 2050 रुपये प्रति क्विंटल है। मंडी समितियों में फिलहाल मक्का की आवक कम है। इस दौरान न्यूनतम दर 1750 रुपये और अधिकतम दर 1950 रुपये प्रतिक्विंटल रही। आय कम होने पर दरें घट जाती हैं। फिलहाल गड़ाई चल रही है। अगले सात से आठ दिनों के बाद मंडी समितियों में आवक शुरू हो जाएगी। इस वक्त मक्के की कीमत में मामूली बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिलेगी। पिछले सीजन की तुलना में इस साल खानदेश में मक्के की खेती में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। खानदेश में करीब 35 हजार हेक्टेयर में खेती होती थी। कपास भाव बढ़ेगा ? Cotton : इस साल किसानों ने अच्छी कीमत की उम्मीद में कपास को स्टोअर करके रखा। लेकिन मार्च माह तक ज्यादातर कपास की बिक्री हुई। वर्तमान में, कम किसानों के पास कपास है। वायदा में दो दिन से बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। उद्योगों के साथ-साथ किसानों और जानकारों की ओर से कहा जा रहा है कि चालू माह से बाजार में कपास की आवक घटेगी और कीमत बढ़ेगी। लेकिन इस तेजी से ज्यादातर किसान वंचित रह जाएंगे। क्योंकि ज्यादातर किसानों ने कपास बेच दी है। काबुली चने की किल्लत Kabuli Chickpea : वैश्विक स्तर पर पिछले सात माह से काबुली चने की किल्लत है। उसमें इस साल भारत और मैक्सिको में उत्पादन घटा है। भले ही कुछ देश खेती बढ़ा दें, कम से कम अगले छह महीनों के लिए काबुली चने की कमी रहेगी। इसलिए जानकारों का अनुमान है कि काबुली चने के भाव ऊंचे बने रहेंगे।: यदि रूस, कनाडा, अमेरिका और तुर्की काबुली चने की खेती में 30 प्रतिशत की भी वृद्धि कर दें तो कम से कम अगले छह महीने तक काबुली चने की कमी बनी रहेगी। बड़े आकार के काबुली चने की भी कमी है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से भी काबुली चने की आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। पपीते के रेट गिरने लगे ! Papaya : वर्तमान में पपीते की दर 8 रुपए प्रति किलो है। पिछले 15 से 20 दिनों में दरों में कुछ गिरावट आई है। इस दौरान मौके पर 12 से 12.5 रुपये किलो के भाव मिल रहे थे। उत्तर भारत से मांग घट रही है, क्योंकि गर्मी बढ़ रही है। मार्च में, किसानों को गुणवत्ता या मॉल की मांग वाले पपीते के लिए अधिकतम हाजिर दर 14 रुपये प्रति किलोग्राम प्राप्त हुई। लेकिन इस साल जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है , वैसे-वैसे रेट भी कम होने लगे है । Published: 7-4-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/03/31/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a5%82%e0%a4%82/ https://www.vikrammarket.com/2023/03/11/agriculture-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ https://www.vikrammarket.com/2023/02/23/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%b5/ Home पशुपालन Trend