कृषि रिपोर्ट- प्याज, केला, कपास, सोयाबीन सोयाबीन मार्किट Soybean Rate: देश के बाजार में इस समय सोयाबीन के रेट पर दबाव है। लिहाजा बाजार में सोयाबीन की आवक औसत से कम है। वर्तमान में मंडी में 3 लाख 50 हजार से 4 लाख क्विंटल के बीच आवक हो रही है। कल से सोयाबीन के भाव में कुछ सुधार हुआ है। आज देश के बाजार में सोयाबीन का औसत भाव 5 हजार 100 से 5 हजार 400 रुपये तक बिका। केले की कीमतों में तेजी Banana Rate: राज्य के कुछ हिस्सों में केले की कटाई शुरू हो गई है। फिलहाल केले की डिमांड अच्छी होने से भाव भी अच्छे हैं। बाजार में आवक फिलहाल कम है। यावल, पंढरपुर, नासिक के बाजारों में आवक थोड़ी अधिक है। लेकिन अन्य बाजारों में औसत से कम आवक दिख रही है। लिहाजा वर्तमान में केला औसतन 1700 से 2500 रुपए के बीच बिक रहा है। केले के कारोबारियों का अनुमान है कि केले का यह भाव स्तर अभी कुछ दिन और रह सकता है। कपास के भाव Cotton Rate: हाल फलहाल भारत के बाजार में कपास के भाव में नरमी बनी हुई है। आज भी देश में कपास की औसत कीमत 7,800 से 8,300 रुपये है। हालांकि कपास की कीमतें वर्तमान में दबाव में हैं, कपास बाजार विश्लेषकों ने अनुमान की है कि भविष्य में कीमतों में वृद्धि होगी। अदरक के दाम मैं गिरावट Ginger Rate: राज्य के बाजार में अदरक की आवक फिलहाल कम है। हालांकि, अदरक की कीमतों पर अभी दबाव बना हुआ है। अदरक का बाजार मूल्य पिछले तीन वर्षों से कम है। एक क्विंटल के बाद यह लगभग आधा रह गया। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। वर्तमान में अदरक की कीमत 4,000 रुपये से 5,500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है। प्याज Onion Rate: प्याज मार्किट मैं हाल फिलहाल प्याज के दाम गिरे हुए है , लाल प्याज की आवक मार्किट मैं बढ़ गयी है इस लिए लाल प्याज के भाव बोहत कम जो गए है । हल फिलहाल महाराष्ट्र के मार्किट मैं लाल प्याज के भाव कम से कम – 400 रूपये प्रति क्विंटल , ज्यादा से ज्यादा – 1500 रूपये प्रति क्विंटल , न्यून्तम – 1000 रूपये से 1200 रूपये के बिच है । Published: 9-2-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/02/09/banana-rate-today-केले-के-दाम-मैं-तेजी/ https://www.vikrammarket.com/2023/02/09/8-फ़रवरी-2023-_आज-महाराष्ट्र-के/ Home पशुपालन Trend