कृषि रिपोर्ट- प्याज, कपास, चना, तरबूज, भाव चना चने का भाव: देश के कुछ बाजारों में नया चना आ रहा है। हालांकि, चने के बाजार भाव अभी भी दबाव में हैं। दूसरी ओर नाफेड लगातार स्टॉक से चना बेच रहा है। इसका दबाव भी बाजार पर दिखाई दे रहा है। वर्तमान में नया चना 4,600 से 4,950 रुपये प्रति क्विंटल के औसत भाव में बिक रहा है। उसकी वजह से अगर बाजार में आवक बढ़ती है, तो सरकार की नाफेड खरीद पर कीमतें बनी रहेंगी, ऐसा चना बाजार के विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है। प्याज प्याज के भाव: लाल प्याज की कीमतों मैं काफी गिरावट देखने को मिली है । लाल प्याज ज्यादा दिन तक किसान आपने पास नहीं रख सकते , इस कारन वे जल्द से जल्द उसे बेचना चाहते है । इस कारण मार्किट मैं यकायक प्याज की आवक बढ़ गयी , और भाव मैं भरी गिरावट देखने को मिली। हाल फिलहाल मार्किट मैं लाल प्याज के भाव 1 हजार रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है । और कई जगहों पर लाल प्याज के भाव 800 रूपये तक आगये है । तरबूज फिलहाल रात में सर्दी और दिन में गर्मी पड़ रही है। दोपहर का सूरज बहुत गर्म होता है। इससे गर्मी में सबका पसंदीदा तरबूज की मांग बढ़ गई। इस समय बाजार में तरबूज को अच्छा खासा भाव मिल रहा है। बाजार में तरबूज औसतन 700 से 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है। अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने वाली है। इससे तरबूज की मांग और ज्यादा बढ़ेगी। तुर (अरहर) पिछले दो दिन से तुर के भाव में तेजी आ गई है। देश में इस साल तुर (अरहर) का उत्पादन घटने की उम्मीद है । फिलहाल देश में शादियों का सीजन है. त्योहार और समारोह भी होते हैं। इससे तुर दाल की डिमांड बढ़ गयी है। लेकिन फिलहाल बाजार में आवक कम है। नतीजतन दो दिन में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। बाजार में, नई तुर वर्तमान में 6,800 रुपये से 7,700 रुपये के बीच औसत कीमत प्राप्त कर रही है। जबकि अच्छी गुणवत्ता वाली तुर कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाजारों में 7,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच बिकती है। कपास COTTON rate: देश के बाजार में कपास की कीमतों में सुधार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया और यूएसडीए ने भारत के कपास उत्पादन के अपने पूर्वानुमान को कम कर दिया है। साथ ही देश से कपास का निर्यात भी जारी है। इससे कपास की कीमत में सुधार हो सकता है। वर्तमान में, कपास की औसत कीमत 8,000 रुपये से 8,450 रुपये के बीच है। कपास बाजार के जानकारों का अनुमान है कि आने वाले समय में कपास की कीमतों में सुधार हो सकता है। Published: 16-2-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/02/16/pmkisanyojana%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8-3000-%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8/ https://www.vikrammarket.com/2022/11/30/top-5-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%a7/ Home पशुपालन Trend