Okra Farming_भिंडी की खेती Lady Finger Farming: भिंडी हर किसी के खाने में होती है। कम ही लोग होंगे जिन्हें भिंडी पसंद नहीं होगी। इसलिए इस सब्जी की हमेशा डिमांड रहती है। नतीजतन, भिंडी की खेती किसानों के लिए लाभदायक है।हमारे देश की जलवायु इस फसल के अनुकूल है और निर्यात योग्य भिंडी उत्पादन की काफी गुंजाइश है। इसके लिए उपयुक्त किस्म का चयन, जैविक खाद का प्रयोग, रोग एवं कीट नियंत्रण, कटाई, रख-रखाव तथा निर्यात निरंतरता महत्वपूर्ण हैं। भेंडी की खेती कब कर सकते है ? चूंकि महाराष्ट्र में जलवायु भिंडी की खेती के लिए अनुकूल है, भिंडी की खेती तीनों मौसमों में की जा सकती है। भिंडी जून-जुलाई माह में बरसात के मौसम में लगानी चाहिए। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि रबी मौसम में बुआई सर्दी के शुरू होने से पहले की जाए और गर्मी के मौसम में बिजाई 15 जनवरी से फरवरी के अंत तक की जाए। खेती की तैयारी भिंडी को लगाने के लिए खेत को हैरो से कम से कम दो बार गहरी जुताई करके पाटा लगा देना चाहिए जिससे की खेत समतल हो जाये। इसके बाद उसमे गोबर की बनी हुई खाद डाल के मिला देना चाहिए. खेत की मिट्टी भुरभुरी और पर्याप्त नमी वाली होनी चाहिए। भिंडी को उगले मैं कितना वक्त लगता है ? जब आप भिंडी को खेत में पर्याप्त नमी के साथ लगाते हैं तो इस बीज को अंकुरित होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है। इसका समय कम या ज्यादा मौसम, बीज की गुणवत्ता ,जमीन उपजाऊ शक्ति, बीज की गहराई आदि पर निर्भर करता है। सिंचाई कब करनी चाइये ? इसके बीजो को आद्रता युक्त मिट्टी में रोपाई की जाती है, इसलिए इसके बीजो को तुरंत सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है | सबसे पहले इसके पौधों की सिंचाई 10 से 15 दिन के अंतराल में की जाती है, और यदि गर्मी अधिक हो रही है, तो सप्ताह में दो सिंचाई करनी चाहिए | बारिश के मौसम में जरूरत पड़ने पर ही पानी दें | कौन कौन से रोग लग सकते है ? भिंडी की फसल में कई तरह के रोग पाए जाते है, इसलिए समय- समय पर इसकी देखभाल करते रहना चाहिए | जिससे की इसकी पैदावार को नुकसान न हो | इसमें लगने वाले रोगों की जानकारी कुछ इस प्रकार है- फल छेदक रोग पीत शिरा कीट रोग चूर्णिल आसिता कीट रोग लाल मकड़ी रोग भेंडी की खेती से कितना लाभ हो सकता है ? भिंडी की फसल को करके किसान भाई कम खर्च में अच्छी कमाई कर सकते है | अलग-अलग किस्मो के अनुसार इसकी औसत पैदावार 10 से 15 टन प्रति हेक्टेयर पायी जाती है | बाजार में भिंडी का मूल्य 10 से 30 रूपये प्रति किलो होता है, इस तरह से एक बार में भिंडी की खेती कर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से डेढ़ से दो लाख तक की कमाई कर सकते है | Article By.- VikramMarket. [recent_post_slider design=”design-1″] सभी मार्किट भाव कृषि व्यवसाय पशुपालन