Tag: list of summer vegetables in india in Hindi

10 सब्जिया जो गर्मियों मैं लगाए-पैसा कमाए

10 सब्जिया जो गर्मियों मैं लगाए-पैसा कमाए 10 सब्जिया जो गर्मियों मैं लगाए-पैसा कमाए

10 सब्जिया जो गर्मियों मैं लगाए-पैसा कमाए Summer Vegetables to Grow : किसान अगर मौसम को धयान मैं रखकर खेती करे तो – यक़ीनन मुनाफा कमा सकते है ।  अगर आपके पास march – April मैं भरपूर मात्रा मैं पानी होता है , तो आपको गर्मियों के सीजन मैं सब्जिया लगनी चाइये – जिससे आप अच्छा खासा मुनफा कमा सकते है । क्यों की गर्मियों के सीजन मैं पानी के कमी के कारन – किसान ज्यादा खेती नहीं कर पाते- नतीजन मार्किट मैं ज्यादा सब्जियां भी नहीं होती – तो ये वक्त आपके लिए अच्छा सभीत हो सकता है , सब्जियों से पैसा कमाने के लिए । तो इसी लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है ,की कैसे आप निचे दिए गए सब्जिओं को गर्मियों में लगाकर आप इस साल की गर्मियों मैं अच्छी खासी कमाई कर सकते है । (garmiyon main sabse jyada mang wali sabjiya) पालक Palak: मार्च अप्रैल में गर्मी बढ़ जाती है, इसलिए पालक की मांग काफी बढ़ जाती है। अधिकांश किसानों के पास सिंचाई की उत्तम व्यवस्था नहीं होती इसलिए ज्यादातर किसान पालक की खेती नहीं करते। इससे जो पालक की खेती करते है उन्हें काफी अच्छा दाम मिल जाता है। धनिया Dhaniya: मार्च अप्रैल में आप धनिया की खेती कर सकते है। क्योंकि इस मौसम में धनिया की आवक कम हो जाती है जिससे आपको इसकी ज्यादा कीमत मिल सकती सकती। धनिया की खेती में आप इसकी हरी पत्ती को तो बेच इस सकते है, इसके साथ ही फल लग जाने पर इससे से भी अच्छी कमाई कर सकते है। बैंगन Baingan: मार्च अप्रैल में शादियों का सीजन शुरू हो जाता है और जून तक चलता है। इसलिए बहुत अधिक मात्रा में सब्जी की खपत होती है। आप जानते ही होंगे कि शादी जैसे कार्यक्रमों में बैंगन की सब्जी जरूर बनाते है। इसलिए अगर आप मार्च अप्रैल में बैंगन की खेती करते है तब आपको काफी अच्छी कमाई दे सकता है। पत्ता गोभी PattaGobi: मार्च अप्रैल में पत्ता गोभी की खेती कर सकते है। गर्मियों में ज्यादातर लोग हरे पत्तेदार सब्जियां खाना पसंद करते है। ऐसे में पत्ता गोभी से अच्छी कमाई कर सकते है। गर्मियों में इसकी आवक कम होने से आपको मार्किट में काफी अच्छे दाम मिलेंगे।  फूल गोभी Gobi: वैसे तो फूल गोभी सभी मौसम में लगा सकते है लेकिन मार्च अप्रैल में इसकी खेती करने से ज्यादा कमाई दे सकता है। गर्मियों में इसकी पैदावार काफी कम होती है जिससे इसके दाम काफी बढ़े होते है। ऐसे स्थिति में मार्च अप्रैल के महीने में फूल गोभी की खेती काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। कद्दू Kaddu: वैसे तो जुलाई अगस्त में आने वाले कद्दू काफी कम दाम में बिकते है, लेकिन गर्मी के मौसम में कद्दू आपको मोटी कमाई दे सकता है। इस मौसम में इसकी पैदावार भी काफी कम होती है, इसलिए इसके दाम काफी ज्यादा मिलते है। इसके साथ इसे लगाने के लिए ज्यादा बड़ी जमीन की जरुरत भी नहीं पड़ती है। भिंण्डी Bhindi: मार्च अप्रैल में भिंण्डी की खेती करना भी काफी सही रहेगा। गर्मियों में इसकी आवक कम होने से दाम काफी बढ़ जाते है। अगर अच्छे और हाईब्रीड बीज को लगाया जाय तब इसके अच्छी पैदावार मिल सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी है कि भिंडी की खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था काफी अच्छी होनी चाहिए। टमाटर Tomato: मार्च अप्रैल में टमाटर की खेती करना सबसे बेहतर विकल्प है। टमाटर का उपयोग सब्जी में करते ही है, इसके साथ सलाद में भी इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों में टमाटर के दाम काफी बढ़ जाते है। अगर देशी किस्म के अच्छे टमाटर लगाते है तब ये आपको काफी अच्छी कमाई दे सकता है।  खीरा Khira: स्वास्थ्य की दृष्टि से कहते है “खीरा है हीरा” सलाद में सबसे ज्यादा उपयोग खीरे का होता है। गर्मियों में खीरे का भाव आसमान में रहते है। ऐसे में मार्च अप्रैल में खीरे की खेती किया जाय तब काफी अच्छी कमाई किया जा सकता है। खीरे की खेती करने के लिए देशी किस्म का चुनाव करना काफी बेहतर होगा। लौकी Louki: लौकी कम पानी की फसल है, इसलिए मार्च अप्रैल के महीने में इसकी खेती करना काफी बेहतर होगा। लौकी को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है इसलिए गर्मियों में इसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लौकी की खेती करने के लिए ज्यादा बड़ी जमीन की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। ये भी पढ़े – Dairy_8 सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय   Published: 30-1-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/01/27/colored-corn-रंगीन-मक्के-की-खेती/   Home https://www.vikrammarket.com/खेती-की-जानकारी/

10 Best Veg Dish 10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula Top 10 Clearwater Beach In USA