Onion: प्याज के भाव कम क्यों हो रहे ?: भारत मैं ज्यादातर मार्किट में प्याज की कीमत काम होकर औसतन 1 हजार रुपये तक पहुंच गई है, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। महाराष्ट्रात के प्याज मार्किट मैं प्याज की आवक बढ़ती ही जा रही है । कुछ राज्यों में भी लाल प्याज का आयात बढ़ ही रही है। इसके अलावा प्याज पर निर्यात पर रोक और नाफेड की अपनी बिक्री के कारण भी प्याज बाजार पर दबाव बना हुआ है। कल देशभर के बाजारों में प्याज की औसत कीमत 800 रुपये से 1,300 रुपये के बीच है। प्याज मार्किट में अभी कुछ दिन और तेजी बनी रह सकती है। इसलिए प्याज बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस दौरान प्याज की कीमत स्थिर रह सकती है। Cotton:अंतर्राष्ट्रीय बाजार और भारतीय वायदा बाजार में कपास की कीमतों में सुधार हुआ। हालांकि बाजारों में कपास की कीमत बढ़ गई है, लेकिन किसानों को मिलने वाली कीमत कम है। कपास को कल 6 हजार 600 से 7 हजार 200 रुपए का भाव मिला। जबकि मंडी में औसत आवक 1 लाख 80 हजार गांठ के बीच रही। इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कपास की कीमतें बढ़ीं, भारतीय वायदा में भी तेजी आई। इसके चलते कपास बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि बाजार में कपास की आवक में कमी के बाद भी कीमत में सुधार देखने को मिल सकता है। Published: 30-1-2024 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव Home Top 5 Agriculture Business Idea