Lasalgon: प्याज उत्पादक संकट मैं है Lasalgaon Market Rate: पिछले कुछ सालों से प्याज उत्पादक किसान कर्ज मैं डूबता ही जा रहा । प्याज की आवक दिन ब दिन बढ़ रही है – और भाव गिरते ही जा रहे है । इसके पीछे की वजह किसान – सरकार के निर्यातिधोरण को बताती है । अगर सरकार प्याज को बाहरी देशों मैं बढे पैमाने पर बेहज पाए – तो उनको अच्छा भाव मिल पाएगा । अब लासलगांव मार्किट का ही उधारह ले लीजिये , लासलगांव मार्किट भारत की ही नहीं पुरे एशिया की सबसे बढे प्याज मार्किट है । लासलगांव मार्किट समिति में कुल आय का 85 से 90 फीसदी हिस्सा प्याज से होता है। आमतौर पर यह प्याज 5 जिलों से आता है , उन्ह मैं नासिक, नगर, धुले, जलगांव और औरंगाबाद शामिल है। 70 से 80 प्रतिशत प्याज निर्यात योग्य है। यह प्याज मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को भेजा जाता है।कुछ प्याज बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, सिंगापुर, इंडोनेशिया, कतर, कुवैत, मॉरीशस, सऊदी अरब, बहरीन, पाकिस्तान आदि को निर्यात किया जाता है। वर्तमान में नासिक जिले के लासलगांव व अन्य मार्केट कमेटियों में लेट खरीफ प्याज की बिक्री हो रही है। अकेले लासलगांव मार्केट कमेटी में ही रोजाना करीब 45 से 50 हजार क्विंटल प्याज की बिक्री हो रही है। हाल फिलहाल में यह प्याज कम से कम 400 रुपये, अधिकतम 1,211 रुपये और सामान्य भाव 700 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है। किसान मुश्किल में हैं क्योंकि वे उत्पादन की लागत भी नहीं निकाल पा रहे। इसलिए जरूरी है कि सरकार के स्तर पर उपाय किए जाएं, और प्याज को अच्छा भाव दिलाने मैं मदत करे । 18/02/2023 मार्किट प्रत कम से कम ज्यादा से ज्यादा न्यून्तम कोल्हापूर — 500 1500 1000 खेड-चाकण — 900 1300 1100 सातारा — 1000 1300 1150 जुन्नर – नारायणगाव चिंचवड 300 1200 800 लासलगाव – निफाड लाल 305 760 621 लासलगाव – विंचूर लाल 400 1161 675 पंढरपूर लाल 200 1250 900 नागपूर लाल 700 1200 1150 सिन्नर – नायगाव लाल 200 641 580 राहूरी -वांबोरी लाल 100 1000 600 कोपरगाव लाल 175 750 640 नेवासा -घोडेगाव लाल 300 1000 800 पिंपळगाव(ब) – सायखेडा लाल 250 900 525 भुसावळ लाल 1000 1000 1000 पुणे- खडकी लोकल 800 1200 1000 पुणे -पिंपरी लोकल 800 1200 1000 पुणे-मांजरी लोकल 800 1300 1100 पुणे-मोशी लोकल 300 1000 650 कल्याण नं. १ 2200 2800 2600 कर्जत (अहमहदनगर) नं. १ 100 850 500 कल्याण नं. २ 1000 1400 1200 नागपूर पांढरा 700 1100 1075 Published: 20-2-2023 Article By.- VikramMarket. सभी मार्किट भाव https://www.vikrammarket.com/2023/02/18/3-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80/ https://www.vikrammarket.com/2023/02/16/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%9a/ https://www.vikrammarket.com/2023/02/17/krushiyojna%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a5%ac-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%af/ Home पशुपालन Trend