PIMPALGAON_टोमेटो 100 रूपये तक गिरा Tomato Rate: ऑक्टोबर मैं पिंपलगाव मार्किट मैं टोमेटो को 400 से 500 रूपये प्रति क्रेट दाम मिल रहा था , किन्तु नवंबर महीने की शुरवात से ही ये दाम गिरकर 100 रूपये प्रति क्रेट तक आ गए है ।इस बीच जिले के गिरनाए, पिंपलनारे फाटा, खोरी फाटा जैसे व्यापारिक केंद्रों पर 20 से 70 रुपये प्रति क्रेट की गिरावट से किसानों को अपना माल बेचना पढ़ रहा है , जिससे उनका खर्चा भी नहीं कल पा रहा ! ( टोमेटो भाव ) सितंबर और अक्टूबर के महीनों में, पिंपलगांव बसवंत बाजार समिति ने बड़ी मात्रा में टोमेटो की आवक देखि गयी थी , और दाम भी अच्छे थे । सितंबर के महीने में दूसरे राज्यों के बाजार में मांग के चलते अवाक् बढ़ने से कीमतों में फिर भी स्थिरता बनी रही। लेकिन ज्यादा दिन नहीं ।उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक राज्यों में दीवाली से पहले की मांग राज्यों में स्थानीय टोमेटो की आवक बानी हुयी थी। इस वजह से नासिक क्षेत्र से मांग में कमी आई है और आपूर्ति में कमी आई है। व्यापारियों का कहना है कि इससे कीमतों पर असर पड़ा है। सेकेंडरी टोमेटो 20 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से बिक रहा है, जबकि गुणवत्ता वाला टोमेटो 50 रुपये से 80 रुपये के बीच बिक रहा है। इसलिए टमाटर को काट कर बाजार तक ले जाने का खर्च भी नहीं वसूला जा रहा है. इससे किसान ज्यादा तर अपना माल मार्किट मैं नहीं ला रही , माल कम होने से मार्किट मैं आवक घाट गयी है। नतीजन व्यापारी अन्य मार्किट की और मूड रहे है , जिसके चलते टोमेटो के दाम और गिर सकते है । किन्तु इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हो रह है । इसके दामों मैं कब बढ़ोत्तरी होगी इसका कोई अनुमान नहीं । पिंपलगाव मार्किट भाव | PIMPALGAON Market Rate दिनाक:-13/11/2022 | पिंपलगाव टोमेटो के भाव टोमेटो आवक कम से कम ज्यादा से ज्यादा सरासरी टोमेटो 19444 केरेट 41 185 91 सभी मार्किट भाव नाशिक मार्किट के भाव देखे -: मुझे क्लीक करो Referring to – PimpalgonMarket. [recent_post_slider design=”design-1″] Pimpalgaon mandi bhav Today List (Nashik) | नासिक मंडी भाव PIMPALGAON BASAWANT Mandi Bhav पीपलगांव मंडी भाव | PIMPALGAON Mandi Bhav पिंपलगाव मार्किट भाव पिंपलगाव टोमेटो के भाव pimpalgon tomato pimpalgaon tomato market rate today टोमेटो भाव कृषी उत्पन्न बाजार समिती, पिंपळगांव बसवंत Pimpalgaon Baswant Onion Market Onion market price in Pimpalgaon today pimpalgaon onion market Market-Prices of Maharashtra-Nashik-Pimpalgaon Tomato in Nashik, टमाटर, नासिक