TomatoRate: नाशिक मैं टोमॅटो भाव 1000 रूपये

Tomato Rate: नाशिक मैं टोमॅटो भाव 1000 रूपये


Tomato Rate: बारिश के मौसम के साथ अब टोमेटो का सीजन भी शुरू हो गया है , शुरवात मैं हर साल की तरह इस साल भी टोमेटो की आवक कम ही है । नतीजन मार्किट मैं टोमेटो को अच्छा खासा भाव मिल रहा है । ज्यादा तर किसानों ने इस साल टोमेटो की खेती कुछ समय के बाद की गयी , इस के वजह से मार्किट मैं टोमेटो जून मैं के मध्य जो आवक होनी चाइए वो है ही नहीं । 

मार्किट मैं आवक कम क्यों है ?

इस साल बारिश तय समय से देर से आने की वजह से किसान टोमेटो को सही समय पर लगा ही नहीं पाए , और पिछले साल की कम बारिश के चलते नाशिक जिल्हे के बोहत से किसानों के पास पानी की कमी थी । इस वजह से जो टोमेटो की खेती मैं महीने के आखिर मैं की जाती थी , वो बारिश की इंतजार मैं जून मैं की गयी । इस वजह से मार्किट मैं टोमेटो बोहत ही कम संख्या मैं आ रहा है ।

टोमेटो को 1000 रूपये का भाव 

Nashik Tomato Rate: प्याज के बाद सबसे ज्यादा टोमेटो की खेती नाशिक मैं ही होती है । पहले कुछ ही लोग टोमेटो की खेती किया करते थे , लेकिन पिछले 3 -4 सालों से लगभग सभी किसान थोड़ी ही सही , पर टोमेटो की खेती करते ही है । इस की वजह है टोमेटो का 2 महीने का खेल होता है , याने के अगर सब सही रहा तो – किसान कम समय मैं अच्छा खासा पैसा कमा सकता है । इस साल भी बोहत से किसानों ने इसी उम्मीद मैं टोमेटो को लगाया है किन्तु 15 – 20 दिन के समय अंतराल के बाद । इस वजह से मार्किट मैं कुछ ही गिने चुने जगहों से टोमेटो मार्किट मैं आरहा है , इस वजह से पिछले 2 हफ़्तों से टोमेटो कम से कम – 200 रूपये क्रैट्स , ज्यादा से ज्यादा – 1000 रूपये क्रैट्स  , और न्यून्तम – 600 रूपये क्रैट्स के बिच है ।

क्या ये भाव आगे भी बना रहेगा ?

Tomato in Nashik, टमाटर, नासिक: हर साल की तरह इस साल भी टोमेटो की खेती बढे पैमाने पर की जा रही , और ये टोमेटो तैयार होकर जुलाई के माह आखिर मैं मार्किट मैं पोहच जायेंगे। तब शायद से आवक ज्यादा बढ़ने से टोमेटो के भाव कम हो सकते है , अगर बाकि देशों के बोर्डेर टोमेटो निर्यात के लिए खुल जाते है तो शायद से टोमेटो के भाव 600 रूपये से 800 रूपये के बिच रह सकते है । अगर बाहरी निर्यात नहीं होगी तो हो सकता है की हर साल की तरह इस साल भी आखिर मैं जाकर टोमेटो 150 रूपये  से 200 रूपये के बिच ही रहे । 

Published: 30-6-2023

Article By.- VikramMarket.


सभी मार्किट भाव




https://www.vikrammarket.com/2023/02/06/%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%a7-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-2/


https://www.vikrammarket.com/2023/01/18/%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be/

https://www.vikrammarket.com/2023/02/18/3-%e0%a4%ad%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80/


  Home


पशुपालन


Trend

10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula Top 10 Clearwater Beach In USA 10 Best House Cleaning Services In USA