Top 5 Agriculture Business Idea
Top 5 Agriculture Business Idea: क्या आप जानते है की कृषि व्यवसाय क्या है ? ऐसा कार्य जो कृषि से सम्भदित हो और उसे करने से मुना कमाया जाय , उसे कृषि व्यवसाय याने ( agricultureBusiness ) कहते है । खेती के साथ किसान अधिक मुना कमाने के लिए अधिकतर किसान कृषि व्यवसाय करना चाहते है , लेकिन किस चीज़ का व्यवसाय करे इस पर उनकी गाडी अटक जाती है । तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं , हम आपको इस आर्टिकल मैं Top 5 Agriculture Business Idea के बारे मैं बताएँगे जिसे करके आप अच्छा खासा मुनफा कमा सकते है ।
एलोवेरा की खेती
जी हां सही पढ़ा आपने एलोवेरा ऐसा प्लांट है , जिसकी मांग मार्किट मैं बढ़ती ही जा रही है । क्योंकि इसका इस्तमाल औषदि बनाने मैं और शैम्पू , फेसवाश, साबुन , तेल जूस और अन्य कई सारि चीज़े बनाने मैं होता है । इसके इतने फायदे है की लोग इसकी मदत से कई सारि चीज़े बना रहे है , और नतीजन इसकी मांग बढ़ रही है । इसी डिमांड को पूरा करने के लिए आप अगर इसकी खेती कर इसका व्यवसाय करते है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।
डेयरी फार्मिंग
दूसरे नंबर पर आता है – डेयरी फार्मिंग – आप सभी को पा है की दूध इंसानों के लिए कितना फायदेमंद और जरुरी है । इसी वजह से हर दिन इसकी डिमांड मार्किट मैं बढ़ती ही जा रही है । साथी इस पर प्रक्रिया करके बनाने वाले पदार्थ भी मार्किट मैं काफी चलते है । जैसे की पनीर , मक्कन , क्रीम , दही , मट्टा , घी और अन्य कई सारे । ऐसे मैं डेरी फार्मिंग का बिज़नेस करके आप कई अच्छा कमाई कर सकते है ।
मुर्गी पालन
तीसरे नंबर पर आता है – मुर्गी पालन – मुर्गी पालन का बिज़नेस भी सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस मैं से एक है , यह बिज़नेस साल भर चलता ही रहता है , और इसकी मांग साल भर बनी ही रहःती है । यदि आप यह बिज़नेस करते है तो आप इससे लाखो का मुना हो सकता है ।
मशरूम का बिज़नेस
चौथे नंबर पर आता है – मशरूम का बिज़नेस – यह एक ऐसा बिज़नेस है , जो कम लागत मैं ज्यादा पैसा कमा के दे सकता है । इसकी मांग कुछ समय से काफी जायदा बढ़ गई है । लेकिन फिर भी उस हिसाब से इसकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा । ऐसे मैं अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है , तो आपका बिज़नेस काफी आगे तक जा सकता है ।
मधुमक्खी पालन
पांचवे नंबर पर आता है – मधुमक्खी पालन – मधुमक्खी पालन के बिज़नेस मैं आपको मधुमक्खी को पालकर उनसे शहद निकला जाता है , और फिर उस शहद को मार्किट मैं बेचकर पैसे कमाए जाते है । ये बिज़नेस भी सबसे अधिक डिमांड वाला बिज़नेस है , क्योंकि भारत मैं ज्यादा तर लोग रियल शहद का इस्तमाल करना ही पसंद करते है । ऐसे मैं अगर आप इसका इस्तमाल करते है , आपको इससे काफी ज्यादा फायदा हो सकता है ।
इसे भी पढ़ें:- Top 5 Dairy Business: 5 डेयरी बिजनेस
Published at : 25/21/2024