Top 5 Agriculture Business Idea

Top 5 Agriculture Business Idea

Top 5 Agriculture Business Idea: क्या आप जानते है की कृषि व्यवसाय क्या है ? ऐसा कार्य जो कृषि से सम्भदित हो और उसे करने से मुना कमाया जाय , उसे कृषि व्यवसाय याने ( agricultureBusiness ) कहते है । खेती के साथ किसान अधिक मुना कमाने के लिए अधिकतर किसान कृषि व्यवसाय करना चाहते है , लेकिन किस चीज़ का व्यवसाय करे इस पर उनकी गाडी अटक जाती है । तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं , हम आपको इस आर्टिकल मैं Top 5 Agriculture Business Idea के बारे मैं बताएँगे जिसे करके आप अच्छा खासा मुनफा कमा सकते है ।

एलोवेरा की खेती 

जी हां सही पढ़ा आपने एलोवेरा ऐसा प्लांट है , जिसकी मांग मार्किट मैं बढ़ती ही जा रही है । क्योंकि इसका इस्तमाल औषदि बनाने मैं और शैम्पू , फेसवाश, साबुन , तेल जूस और अन्य कई सारि चीज़े बनाने मैं होता है । इसके इतने फायदे है की लोग इसकी मदत से कई सारि चीज़े बना रहे है , और नतीजन इसकी मांग बढ़ रही है । इसी डिमांड को पूरा करने के लिए आप अगर इसकी खेती कर इसका व्यवसाय करते है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।

डेयरी फार्मिंग

दूसरे नंबर पर आता है – डेयरी फार्मिंग – आप सभी को पा है की दूध इंसानों के लिए कितना फायदेमंद और जरुरी है । इसी वजह से हर दिन इसकी डिमांड मार्किट मैं बढ़ती ही जा रही है । साथी इस पर प्रक्रिया करके बनाने वाले पदार्थ भी मार्किट मैं काफी चलते है । जैसे की पनीर , मक्कन , क्रीम , दही , मट्टा , घी और अन्य कई सारे । ऐसे मैं डेरी फार्मिंग का बिज़नेस करके आप कई अच्छा कमाई कर सकते है ।

मुर्गी पालन 

तीसरे नंबर पर आता है – मुर्गी पालन – मुर्गी पालन का बिज़नेस भी सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस मैं से एक है , यह बिज़नेस साल भर चलता ही रहता है , और इसकी मांग साल भर बनी ही रहःती है । यदि आप यह बिज़नेस करते है तो आप इससे लाखो का मुना हो सकता है ।

मशरूम का बिज़नेस 

चौथे नंबर पर आता है – मशरूम का बिज़नेस – यह एक ऐसा बिज़नेस है , जो कम लागत मैं ज्यादा पैसा कमा के दे सकता है । इसकी मांग कुछ समय से काफी जायदा बढ़ गई है । लेकिन फिर भी उस हिसाब से इसकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा । ऐसे मैं अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है , तो आपका बिज़नेस काफी आगे तक जा सकता है ।

मधुमक्खी पालन 

पांचवे नंबर पर आता है – मधुमक्खी पालन  – मधुमक्खी पालन के बिज़नेस मैं आपको मधुमक्खी को पालकर उनसे शहद निकला जाता है , और फिर उस शहद को मार्किट मैं बेचकर पैसे कमाए जाते है । ये बिज़नेस भी सबसे अधिक डिमांड वाला बिज़नेस है , क्योंकि भारत मैं ज्यादा तर लोग रियल शहद का इस्तमाल करना ही पसंद करते है । ऐसे मैं अगर आप इसका इस्तमाल करते है , आपको इससे काफी ज्यादा फायदा हो सकता है ।

इसे भी पढ़ें:- Top 5 Dairy Business: 5 डेयरी बिजनेस

Published at : 25/21/2024


हमेशा young दिखने के लिए ये ४ फल खाना चाइये हनुमान जयंती कथा – Hanuman Jayanti 2024 सिकंदर भारत से क्यों लौट गया ? शारुखखान का पहला नाम जानते है ? विराट की टीम इस साल भी कप से बाहर – Virat Kohli वाढत्या उन्हामुळे दूध कमी होतय ? – हे उपाय करा रोजाना अखरोट और बादाम खाने के 10 फायदे रावन श्री राम से क्यों हार गया ? मोटापे से होने वाली १४ बीमारियां भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा धनुर्धर कौन था ? भारत के १० सबसे पुराने शहर बच्चों का मोबाइल पर स्क्रीन टाइम घातक xxxxx नासिक मंडी भाव | Nashik Market Rate 9 –3-2024 – शनिवार दूध के लिए कौन सी गाय सबसे अच्छी है? डायबिटीज के 12 लक्षण उष्णतेमुळे जनवरांच्या शरीरात होणारे बदल उन्हाळ्यात हे ५ थंड पदार्थ नक्की खावे अच्छी नींद के लिए १५ उपाय World’s Top 10 Richest Actor World’s Top 10 Most Powerful Passport Rankings
Top 10 Best fish to Eat 10 Best Veg Dish 10 Rules of Money How to Invest in your Self Car Loan Payment Formula