#trend_गेहूं-चावल-प्याज-दाल-तेल – दाम “कम” ज्यादा
इस आर्टिकल मैं हम बाजार मैं घट रही जानकारी कम शब्दों मैं आपको देंगे ।
#trend_गेहूं-चावल-प्याज-दाल-तेल – दाम “कम” ज्यादा
Farmer Market Trend
गेहूं सस्ता-चावल महंगा |
Wheat: प्रतिबंध के बाद भी सनसुदी में गेहूं की कीमत में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बासमती चावल की कीमत में 12 फीसदी की कमी आई है. बासमती चावल को छोड़कर अन्य चावल पांच फीसदी सस्ते हुए हैं।
प्याज के दाम ठीक ठाक | Onion
OnionPrice: भंडारण क्षमता में सुधार के साथ-साथ उत्पादन में वृद्धि के कारण प्याज ने इस साल अक्टूबर-दिसंबर के दौरान प्याज लगाने वाले किसानों को अच्छा मुनाफा कमा के दिया है। हलाकि किसानों की मनपसंद कीमत तो नहीं पर जितना अभी हाल फ़िलहाल प्याज के दाम है वे भी ठीक है। लासलगांव बाजार में प्याज के दाम पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी कम हैं। प्याज की मौजूदा कीमत 1,220 रुपये प्रति क्विंटल है। पिछले साल यह 2,354 रुपये था।
दिवाली की वजह से दाल की कीमत मैं बढ़ोत्तरी
Diwali: दिवाली से पहले दालों के दाम बढ़ गए हैं। अरहर दाल की कीमत में पिछले एक हफ्ते में चार से पांच रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही उड़ीद दाल और खाद्य तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दाल कीमतों का असर थोक बाजार समेत खुदरा बाजार पर दिखने लगा है। देखा जा सकता है कि उत्पादन घटने की आशंका से दालों के दाम बढ़ रहे हैं। इस साल भारी बारिश से दाल वाली फसलों को काफी नुकसान हुआ है। संभावना है कि आने वाले समय में दाल उत्पादन में कमी आएगी। इसलिए दालों के दाम अभी से बढ़ना शुरू हो गए हैं।
तुर दाल की कीमत बढ़ी
Tur Dal: पिछले आठ दिनों में अरहर दाल के भाव में चार से पांच रुपए का इजाफा हुआ है। फिलहाल तुर दाल का थोक बाजार भाव 110 रुपये प्रति किलो है। खुदरा बाजार में अरहर दाल की कीमत 125 से 130 रुपये प्रति किलो हो गई है।
उड़ीद दाल की कीमत बढ़ी
Urad Dal: उड़ीद की दाल 97 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रही थी. लेकिन दिवाली से पहले उड़ी दाल की कीमत 105 रुपये से 110 रुपये तक पहुंच गई है।
तेल की कीमत मैं बढ़ोतरी
साथ ही खाद्य तेल की कीमतों में तेजी की भी आशंका है। खाद्य तेल 3 से 4 रुपए महंगा हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें और इजाफा होगा।
Article By.- VIkramMarket.
https://www.vikrammarket.com/2022/10/07/goat-milk_बकरी-का-दूध-है-सेहतमंद/
Tag :